संत समाज को बदनाम करने की कोशिश ,देवभूमि में साधू के रूप में घूम रहे बहरूपिये
उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा चल रही है ,श्रद्धालुओं के साथ साधू संतों का जमावड़ा भी हमे देवभूमि उत्तराखंड में देखने को मिल रहा है ,भारत देश में साधू संतों को हम पूजते है भगवान के बाद दूसरा स्थान साधू संतों का ही होता है लेकिन साधू के नाम पर कुछ ऐसे बहरूपिये जो इन दोनों काफी घूम रहे है ,साधू संतों का भेष लेकर कुछ बहरूपिये ने इसे कमाई का जरिया बना लिया है ,लोगो को लूटने का काम ये बहरूपिये करते है ,उत्तराखंड में भी ऐसा ही हुआ ,उत्तराखंड के धौला देवी गाँव में दो रोहिंग्या साधू के भेष में घूम रहे थे ,जिसका वीडियो किसी ने पूरा रिकॉर्ड कर के डाला है