Advertisement

Ayodhya : हिंदू लड़के और मुस्लिम लड़की को अलग करने पर भड़का कोर्ट, पुलिस को दे दी चेतावनी

हिंदू प्रेमी, मुस्लिम प्रेमिका और लिव इन, अयोध्‍या पुलिस पर भड़क गया हाई कोर्ट? जानिए क्या है पूरी ख़बर
Ayodhya : हिंदू लड़के और मुस्लिम लड़की को अलग करने पर भड़का कोर्ट, पुलिस को दे दी चेतावनी
Ayodhya : मियां बीवी राज़ी, क्या करेगा क़ाज़ी। ये कहावत अक्सर तब कही जाती है जब एक लड़का, लड़की घर परिवार समाज के विरोध की परवाह किए बिना जीवन जीने की क़सम खा लेते हैं, लेकिन हमेशा की तरह प्यार पर पहरा लगाने वाले लोगों ठीक वैसे ही होते है, जैसे पुरानी फ़िल्मों में विलेन हुआ करते थे, जो किसी भी हालत में प्रेमी-प्रेमिका को दूर करने में लगे रहते हैं, खैर ये बात को फ़िल्मों की रही, लेकिन रियल लाइफ़ में भी ऐसी ख़बरें आती रहती है, जिसमें प्रेमी-प्रेमिका को दूर करने के लिए घर परिवार वाले पूरे ताक़त झोंक देते हैं, अब एक ऐसी है ये ख़बर है Ayodhya से, जहां हिंदू प्रेमी, मुस्लिम प्रेमिका और लिव इन का मामला गंभीर बन चुका है, परिवार किसी भी हालत में लड़की को नहीं भेजना चाहता, लड़की कह रही है कि, लड़के के साथ रहना है, जिसके बाद मामला कोर्ट पहुँचा तो कोर्ट ने कहा, दोनों को साथ रहने दिया जाए, लेकिन अयोध्या पुलिस ने जबरन लड़की को लड़के से अलग कर उसके परिवार को सौंप दिया, जिसके बाद मामला और गंभीर हो चला है, लेकिन प्रेमी-प्रेमिका साथ जीने-मरने की क़समें खा रहें है, ऐसे में सड़क फ़िल्म का वो गाना याद आता है, दो प्यार करने वालों को जब-जब दुनिया तड़पाएगी मोहब्बत बढ़ती जाएगी।



चलिए भूमिका बन जाने के बाद अब ख़बर विस्तार से सुनिए। खबर के अनुसार। "लड़का हिंदू है, जबकि उसकी प्रेमिका मुस्लिम है, दोनों लिव इन में रहते हैं, जिसका विरोध लड़की का पिता करते हैं, इसी वजह से प्रेमी-प्रेमिका ने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए सुरक्षा की मांग की" ।


याचिका दायर करते हुए प्रेमी जोड़े की तरफ़ से जो मांग कि गई थी, उसपर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए पांच मार्च 2024 को आदेश दिया था, आदेश में कोर्ट में कहा।"अयोध्‍या पुलिस को उनके शांतिपूर्ण जीवन में दखल न देने का आदेश दिया था "


लेकिन अयोध्या पुलिस ने कोर्ट के फ़ैसले की अनदेखी की और कोर्ट के आदेश के बावजूद पुलिस ने जबरन प्रेमिका को उसके पिता को सौंप दिया, ऐसा आरोप युवक ने लगाया है ।

इसके बाद हाई कोर्ट ने इस मामले में सख्‍ती दिखाई और कहा। "मुस्लिम युवती और हिंदू युवक के शांतिपूर्ण जीवन में अयोध्‍या पुलिस बाधा बन गई है, पुलिस ने कोर्ट के आदेश के विपरीत जाकर युवती को उसके पिता को सौंप दिया"।

वहीं इस पूरे मामले में हाई कोर्ट ने मुस्लिम युवती को भी तलब किया, कोर्ट में युवती ने अपने प्रेमी के साथ रहने की इच्‍छा जताई, ऐसे में अब अयोध्या में हिंदू प्रेमी, मुस्लिम प्रेमिका और लिव इन का ये मामला गंभीर बन चुका है ।

Advertisement

Related articles

Advertisement