Waqf Board पर बागेश्वर बाबा के बयान ने मचाया तहलका!
बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने Waqf Board को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं किसी मजहब नहीं लैंड जिहाद के खिलाफ हूं। इसलिए वक़्फ़ बोर्ड पर शिकंजा कसना बेहद जरूरी है। वक़्फ़ बोर्ड मनमाने तरीके से गैरकानूनी काम कर रहा है।इस बोर्ड ने तो मुसलमानों तक को नहीं छोड़ा, स्वयं कई मुसलमान इससे परेशान हैं। देखिए पूरी खबर
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित Dhirendra Shastri , जिनके सनातनी और हिंदुत्व के प्रेम ने पूरे देश में एक अलख जगाई है। जिन्होंने पूरे देश में हिंदु प्रेम जगाने की कसम खाई है। अब उसी सनातन प्रेमी बाबा ने देश के ज्वलंत मुद्दे पर अपनी बातों को रखा है। बाबा ने वक्फ बोर्ड पर बड़ी बाते कही है। उनके वक्फ को लेकर दिए गए बयान से कई कट्टरपंथियों के होश जरूर उड़ गए होंगे।
दरअसल पंडित धीरेंद्र शास्त्री उज्जैन पहुंचे थे। यहीं पर जब उनसे पुछा गया कि वक्फ को लेकर उनकी क्या राय है। तब ही उन्होंने साफ सीधे शब्दो में कह दिया कि वक़्फ़ बोर्ड पर शिकंजा कसना बेहद जरूरी है। मैं किसी मजहब नहीं लैंड जिहाद के खिलाफ हूं। वक़्फ़ बोर्ड मनमाने तरीके से गैरकानूनी काम कर रहा है। जिस जमीन पर नजर पड़ जाए उसे अपना बता देता जी वक़्फ़ बोर्ड। इस बोर्ड ने तो मुसलमानों तक को नहीं छोड़ा, स्वयं कई मुसलमान इससे परेशान हैं।
मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री उज्जैन पहुंचे और सीएम मोहन यादव के पिता की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसी दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने वक्फ बोर्ड को लेकर बड़ी बात कही।
इसके अलावा भी धीरेंद्र शास्त्री ने कई अहम मुद्दो पर बातचीत की। मौके पर ही नौ दिवसीय यात्रा की भी हुंकार भरी और सनातनियों को अपने धर्म के प्रति जागरूक होने को कहा। " पूरे भारत में सनातनियों को जगाने के लिए, भेदभाव, छुआछुत और जातपात को जड़ से हमें मिटाना है, हमें भारत भव्य बनाना है। इस ध्येय को लेकर 21 नवंबर से 29 नवंबर तक, हम नौ दिनों तक, जो हमसे मिल नहीं पाते, जिनके पास हम पहुंच नहीं पाते ऐसे पिछड़े और पिछड़े लोगों के पास जाकर, उनको गले लगाकर भारत को भव्य बनाने का संकल्प दिलवाएंगे।"
बाबा बागेश्वर के वक्फ बोर्ड को लेकर दिये गये पर्चे का चर्चे अब जोर पड़ रहें है। माना जा रहा है कि अब जो हुंकार बाबा ने भरी है। उस सुर से ताल मिलाकर मोदी सरकार आगे बढ़ेगी और जिस तरह से अबतर मनमाने तरीके से वक्फ बोर्ड लेंड जिहाद करता आया है। उसपर नकेल कसा जाएगा। बता दे कि वक्फ संशोधन बिल 2024 फिलहाल JJC के अंदर विचाराधीन है। और इसपर 31 सदसीय टीम विचार कर रही है। अगले सत्र में इस बिल को फिर से पेश किया जाएगा। और तब उम्मीद जताई जा रही है कि ये बिल कानून बनकर उबरेगा। खैर इस वक्त वक्फ को लेकर चल रही तनातनी और इस बीच बाबा बागेश्वर की कट्टरपंथियों के खिलाफ हुंकार को आप किस तरह से देखते है।