Advertisement

Eid और राम नवमी से पहले Yogi सरकार ने दिया तगड़ा आदेश, अराजक तत्वों पर होगा तगड़ा एक्शन !

सड़क पर नमाज के खिलाफ सख्त रुख अपनाने वाले सीएम योगी का यही रूप एक बार फिर देखने को मिला जब कुछ ही दिनों में मुसलमानों की ईद के साथ साथ हिंदुओं की राम नवमी जैसा बड़ा त्योहार भी आ रहा है, सीएम योगी के एक आदेश से यूपी में हड़कंप मच गया !
Eid और राम नवमी से पहले Yogi सरकार ने दिया तगड़ा आदेश, अराजक तत्वों पर होगा तगड़ा एक्शन !
एक वक्त था जब। ईद और बकरीद पर मस्जिदों के साथ साथ सड़कों पर भी नमाज हुआ करती थी। भारी संख्या में नमाजी मुसलमान सड़क घेर कर नमाज पढ़ा करते थे।जिससे आने जाने वालों को परेशानी होती थी। लेकिन जबसे योगी सत्ता में आए। सड़क पर नमाज पढ़ना ही बंद हो गया। अब चाहे जितनी भीड़ क्यों ना हो। नमाज मस्जिद परिसर में ही होती है। क्योंकि सत्ता में योगी जैसे कड़क मिजाज वाला मुख्यमंत्री बैठा है।

सड़क पर नमाज के खिलाफ सख्त रुख अपनाने वाले सीएम योगी का यही रूप एक बार फिर देखने को मिला जब कुछ ही दिनों में मुसलमानों की ईद के साथ साथ हिंदुओं की राम नवमी जैसा बड़ा त्योहार भी आ रहा है। यही वजह है कि सीएम योगी ने 23 मार्च को ही पुलिस प्रशासन की बैठक ली। और ईद के साथ साथ राम नवमी जैसे बड़े त्योहार को लेकर अफसरों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि।धार्मिक कृत्यों से सड़क मार्ग बाधित न हो, संवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नित करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए, पुलिस की फुट पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और पीआरवी 112 एक्टिव रहे, सोशल मीडिया को लेकर अलर्ट रहें, लोगों के लिए सकारात्मक संदेश जारी कराएं, पीस कमेटी की बैठक कर लें, शांति और सौहार्द के लिए मीडिया का सहयोग लें, थाना, सर्किल, जिला, रेंज, जोन, मंडल स्तर पर तैनात वरिष्ठ अधिकारी गण अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं, समाज के अन्य प्रतिष्ठित जनों के साथ संवाद बनाएं, छोटी सी अफवाह माहौल को बिगाड़ सकती है, ऐसे में पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहना होगा, गो-तस्करी और अन्य संबंधित अपराध से जुड़े संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखें।


इतना ही नहीं सीएम योगी ने अराजकता फैलाना वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने के आदेश देते हुए कहा कि।पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार और प्रदेश में 8 वर्षों में सभी धर्म-सम्प्रदाय के पर्व-त्योहारों के आयोजन शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुए हैं, इस क्रम को आगे भी बनाए रखना होगा, परंपरा के खिलाफ कोई भी कार्य न किया जाए और अराजकता फैलाने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए, पर्व-त्योहारों के दौरान कई स्थानों पर शोभा यात्राएं निकलेंगी और मेले आदि लगेंगे, हमें सतत सतर्क-सावधान रहना होगा, शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कड़ाई से पेश आएं।

कुछ ही दिनों में जहां ईद पड़ने वाली है। तो वहीं तीस मार्च से नवरात्रि भी शुरू होने वाली है। और 6 मार्च को राम नवमी भी है। यही वजह है कि योगी सरकार सुरक्षा व्यवस्था के मामले में कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती है। इसीलिए खुद सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अफसरों के साथ मीटिंग ली। और उन्हें सुरक्षा व्यवस्था में सख्ती बरतने के साथ ही अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के आदेश भी दिये। तो वहीं इस दौरान सीएम योगी ने खासतौर पर ये नसीहत भी दे डाली कि धार्मिक कृत्यों से सड़क मार्ग बाधित न हो हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया। लेकिन बताया जा रहा है कि ये खास हिदायत सीएम योगी ने उन लोगों को दी है जो लोग सड़क घेर कर नमाज पढ़ते हैं।जिससे आम लोगों को परेशानी होती है। यही वजह है कि सीएम योगी ने इशारों ही इशारों में पुलिस वालों को मैसेज दे दिया कि किसी भी कीमत पर धार्मिक कृत्यों से सड़क बाधित नहीं की जानी चाहिए। 
Advertisement

Related articles

Advertisement