चुनाव से पहले मोदी ने चलाया दिमाग़, Thackrey का महाराष्ट्र से हो जाएगा सफाया ?
बीजेपी महाराष्ट्र में क़िला फ़तह करने की तैयारी में हैं, जिसके बाद अब उसी हिसाब से महाराष्ट्र के लिए रणनीती बनाई जा रही है।तो चलिए जानते हैं कि बीजेपी की वो कौन सी स्ट्रैटजी है जिससे वो महाराष्ट्र में भगवा लहराने को प्रण कर चुकी है।
हरियाणा में प्रचंड जीत दर्ज करने के साथ ही बीजेपी ने सभी का गुणा गणित फेल कर दिया और जम्मू कश्मीर में भी शानदार प्रदर्शन कर विरोधियों को ये बता दिया कि, लोकसभा चुनाव के नतीजे भले ही उनके अनुसार न आए हो, लेकिन इससे उन्होंने हार नहीं मानी, यही वजह है कि हरियाणा जीतने, जम्मू कश्मीर में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब बीजेपी महाराष्ट्र में क़िला फ़तह करने की तैयारी में हैं, जिसके बाद अब उसी हिसाब से महाराष्ट्र के लिए रणनीती बनाई जा रही है, तो चलिए जानते हैं कि बीजेपी की वो कौन सी स्ट्रैटजी है जिससे वो महाराष्ट्र जीतने की तैयारी में हैं
गठबंधन के साथ सीटें शेयरिंग पर फ़ोकस
किस सीट पर बीजेपी की क्या स्थिति है, अजित पवार की एनसीपी और शिंदे की शिवसेना की क्या हालत है, उसी के अनुसार सीट शेयर करने का प्लान बना, उसी अनुसार सीट शेयर की गई, ताकि महायुति गठबंधन ज़्यादा से ज़्यादा सीटें जीत सकते
विरोधियों की कमजोर कड़ी पर वार
महाविकास अघाड़ी, जिसमें शिवसेना उध्दव गुट, शरद पवार एनसीपी गुट और कांग्रेस शामिल हैं, ऐसे में इस गठबंधन के जो नेता नाराज़ हैं उसका फायदा बीजेपी उठाने को तैयार है, जैसे हरियाणा में कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा की नाराजगी का बीजेपी ने फायदा उठाया था, अब महाराष्ट्र में भी विरोधी खेमे में ऐसा ही कुछ दिख रहा है, जिसका फ़ायदा बीजेपी उठाने की रणनीती बना चुकी है
नैरेटिव सेट करने का प्लान
बीजेपी हर एक मुद्दे पर नैरेटिव सेट कर रही है, अब वो चाहे बदलापुर में एनकाउंटर होने के बाद उसे ‘बदला पूरा’ हुआ, ये बताना हो, या फिर बाल ठाकरे के कांग्रेस विरोधी बयान से उध्दव पर तंज कसना हो, या राहुल गांधी के बयानों को मुद्दा बनाकर कांग्रेस पर तंज कसना हो, बीजेपी हर एक तरीक़े से नैरेटिव सेट कर विपक्ष को घेर रही है, जिसका फ़ायदा उसे मिल सकता है
वोटर्स के लिए ख़ास तैयारी
हर पोलिंग बूथ पर वोटर्स को पहुंचाने के लिए बीजेपी ने प्लान तैयार किया है, हर बीजेपी समर्थक पोलिंग बूथ तक वोट देने जरूर पहुंचे और अपने आस-पास के लोगों को भी पोलिंग बूथ जाकर वोटिंग करने के लिए प्रेरित करे, महाराष्ट्र में बीजेपी का संगठन पूरे दम के साथ काम पर लगा हुआ है
ये वो कुछ फ़ैक्टर है जिसपर बीजेपी काम कर रही है और महाराष्ट्र चुनाव में जीतने का प्लान तैयार किया है, ताकि सत्ता में उध्दव ठाकरे और उनके सहयोगी ने आ सके और एक बार फिर से बीजेपी के नेतृत्व वाला गठबंधन जीत दर्ज करे