महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार ने किया ख़ुलासा, बताया कौन होगा MVA से CM फेस?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अपने राजनितक भविष्य और महाविकास अघाड़ी में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए अब गिनती के दिन रह गए है, जिसको लेकर राज्य का सियासी पारा आसमान छू रहा है। विधानसभा चुनाव में दो बड़े गठबंधन आमने-सामने की लड़ाई में है। ऐसे में दोनों गठबंधन में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा इसको लेकर काफ़ी चर्चा हो रही है। इस बीच महाविकास अघाड़ी में शामिल एनसीपी-एसपी चीफ शरद पवार का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कई ख़ुलासे किए है। दरअसल चुनाव को लेकर शरद पवार ने एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने महाविकास अघाड़ी में मुख्यमंत्री पद का चेहरा से लेकर अपने राजनीतिक करियर के भविष्य को लेकर कई बड़ी बातें बताई है।
चुनाव के सिलसिले में शरद पवार ने इंटरव्यू में हर सवाल का बेबाक़ी से जवाब दिया है। जब उनसे पूछा गया कि आप राजनीति से कब रिटायर होंगे, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 'मैं भले ही चुनाव लड़ने से दूर रहूं, लेकिन पार्टी-संगठन और राजनीति से दूर नहीं होऊंगा। मैं तो 14 बार चुनाव लड़ चुका हूं। अब राजनीति में नई पीढ़ी को मौक़ा देने और पार्टी पर ध्यान देकर उसे मज़बूत करना मेरा काम है। उन्होंने कहा कि कई राजनीति में कई ऐसे नेता होते है जो चुनाव तो नहीं लड़ते लेकिन अपनी पार्टी के लिए सक्रियता से कम करते है, मैं भी उसी हैसियत से जाना जाता हूँ।
कौन होगा महाविकास अघाड़ी से CM ?
एनसीपी प्रमुख शरद पवार अपने राजनीतिक भविष्य के साथ-साथ महाविकास अघाड़ी में CM फ़ेस को लेकर भी बात की। आजतक न्यूज़ चैनल के इंटरव्यू जब उनसे सवाल किया गया कि महाविकास अघाड़ी की तरफ़ से उद्धव ठाकरे या किसी को CM फ़ेस के तौर पर प्रोजेक्ट क्यों नहीं किया गया। इस पर उन्होंने सीधा जवाब देते हुए बताया "इसकी जरूरत नहीं थी, क्योंकि हमारा कॉम्बिनेशन चुनाव लड़ने के लिए है। चुनाव जीतने में कोई समस्या न आए इसलिए हमने ये फैसला किया। चुनाव में जिसके जितने उम्मीदवार ज्यादी जीतेंगे, उसी के अनुसार फैसला लिया जाएगा। उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री रहे थे, तब भी किसी ने कुछ नहीं कहा था, मैंने खुद उनका हाथ आगे बढ़ाया था।"
चुनावी मैदान में दो NCP की लड़ाई
महाराष्ट्र की राजनीति में यह पहला विधानसभा चुनाव है जब राज्य में दो एनसीपी और दो शिवसेना चुनाव लड़ रही है। इसको लेकर जनता में कोई भ्रम की स्थिति न रहे इसके लिए भी इन दलों के नेता लगतर जनता के बीच जाकर अपनी-अपनी पार्टी की बातों को रख रहे है। दो एनसीपी की लड़ाई को लेकर भी शरद पवार ने कहा "अजित पवार ने अलग लाइन ली हुई है. लेकिन, लोगों ने हमें काम करने के लिए समर्थन दिया, तभी लोकसभा में हम आठ सीटों पर जीत पाए।" इसके अलावा शरद पवार ने राहुल गांधी की मौजूदा राजनीति क्रिया-कलापों पर कहा कि अब जिस तरह से राहुल गांधी लोगों से मिल रहे है और समाज के विभिन्न वर्गों से बात करते है ये बहुत अच्छा है। इसके साथ ही शरद पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर दावा किया कि महाविकास अघाड़ी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। ग़ौरतलब है कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा चुनाव के लिए सिंगल फ़ेज़ में 20 नवंबर को मतदान होंगे जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।