Advertisement

भगवंत मान ने भी लिया ‘शीशमहल’ ! पंजाब में बवाल, क़र्ज़े में डूबा राज्य

पंजाब वैसे तो क़र्ज़े में डूबा हुआ, इसके हालात सुधारने के बजाए भगवंत मान ख़ुद भी शीशमहल में शिफ़्ट हो गए हैं।
भगवंत मान ने भी लिया ‘शीशमहल’ ! पंजाब में बवाल, क़र्ज़े में डूबा राज्य

अभी कुछ महीनों पर की ही तो बात है जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शीशमहल की हर तरफ़ चर्चा हो रही थी। फिर चाहे उसमें लगे विदेशी पत्थर हो या फिर लाखों रूपये के पर्दे ,शीशमहल के बहाने केजरीवाल के साथ साथ उनकी पत्नी सुनीता को भी काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ा था। सवाल उठे थे कि आख़िर 45-50 करोड़ रूपये का इस्तेमाल सिर्फ़ रेनोवेशन के काम में कैसे लग गया ? सवाल ये भी उठे थे कि आम जनता के पैसे को केजरीवाल ने आवास में कैसे लगा दिया ?

सीएम भगवंत मान शीशमहल के गुण गा रहे

उस शीशमहल की चर्चा दिल्ली ही नहीं बल्कि देश में भी हुई,लेकिन केजरीवाल को इससे रत्तीभर भी फर्क नहीं पड़ा।केजरीवाल को छोड़िए अब तो ऐसा लग रहा है कि भगवंत मान भी उसी राह पर चल पड़े हैं। तभी को भगवंत मान ने भी जालंधर में अपना ख़ुद का एक शीशमहल किराए पर ले लिया है जिसमें वो हर महीने सिर्फ़ आठ दिन के लिए वहां पर रुका करेंगे। हालांकि सीएम मान ने बंगला किराए पर लेने का उद्देश्य उस इलाके के लोगों की सेवा बताया है, वो अलग बात है कि मान का ये कारण किसी के गले के नीचे नहीं उतर रहा है।

सीएम मान ने ये कोठी ऐसे वक़्त में ली है जब पहले से ही पंजाब क़र्ज़े में डूब रहा है और डूबता ही जा रहा है, इस आर्थिक संकट से जूझते हुए पंजाब की मान सरकार केंद्र सरकार से लगातार मदद मांग रहा है। मतलब अपने राज्य के हालात भले ही बिगड़ते जा रहे हों लेकिन मान ने अपना शीशमहल चमका लिया है जिसे लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इस बीच भगवंत मान ने X पर अपने किराए के बंगले के संबंध में जानकारी भी दी है। सीएम मान ने लिखा- पिछले दिनों मैंने कहा था कि मैं जालंधर में एक मकान किराए पर ले रहा हूँ। मैं आज अपने परिवार के साथ जालंधर में एक मकान में आया गया हूँ। माझे और दोआब इलाके के लोगों को अब चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा, उनकी समस्याएँ यहीं से दूर हो सकेंगी। हम लोगों की परेशानी कम करने और सरकार से संपर्क स्थापित करने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

भगवंत मान ने अपने इस पोस्ट के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें वो अपनी पत्नी के साथ दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरों में उनकी बेटी भी दिखाई दे रही है। भगवंत मान ने बताया है कि अब हर हफ़्ते दो दिन वो इस घर में आकर रहा करेंगे। आपको बता दें ये आलीशान बंगला लुधियाना के फगवाड़ा रोड पर है और इसमें पांच बेडरूम हैं। इस बंगले के बारे में कुछ अहम बातें भी जान लीजिए।

  • ये बंगला 32000 स्कावयर फ़ीट में बना है।
  • ये बंगला जालंधर के डॉक्टर रणबीर सिंह का है।
  • बंगले की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ख़ास इंतज़ाम किए गए हैं।
  • हर महीने आठ दिन सीएम मान इसमें रुका करेंगे

बंगले का किराया कितना है इसकी जानकारी नहीं मिली है लेकिन हां पंजाब का क़र्ज़ 2024-25 में 3.74 लाख करोड़ होने का अनुमान है। AAP के तीन साल के शासनकाल में लगभग 92000 करोड़ की बढ़ोतरी होती दिख रही है। लेकिन मान को क्या उन्होंने तो जनता की सेवा के नाम पर बंगला ले लिया है। अब लोग उनसे पूछ रहे हैं कि इसका किराया कौन देगा ये भी तो बताइये। विनय गर्ग ने लिखा- with due respect bhagwant mann ji ji, please share, who is paying the rent for this property? Is it from taxpayy money or from your own salary?  As per the picture  it seems to have very expensive rent ~ 4-5 lakh/Month and ontop of the maintenance cost.

बहरहाल, केजरीवाल के बाद अब भगवंत मान का शीशमहल चर्चा में है।

Advertisement

Related articles

Advertisement