बाइडेन ने सब कुछ देखा, लेकिन डोभाल को नहीं रोक पाए; अमेरिका की हेकड़ी अब सामने आई
रडार को चकमा देने में माहिर इस जेनरेशन के प्लेन जब हमला कर निकल जाते हैं, तब पता चलता है कि हमला हो गया। ऐसे में चीन पर नकेल कसने के लिए जरूरी है कि भारत के पास भी पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान हों। फ्रांस के राफेल की जहां तक बात है तो ये 4.5 पीढ़ी के हैं और इन्हें भी स्टील्थ फीचर वाला कहा जाता है