CM Dhami के एक आदेश पर पूरे Uttrakhand में हुआ बड़ा एक्शन, आग लगाने वालों ने भुगता अंजाम
उत्तराखंड के जंगलों में इस वक़्त आग लगी हुई है, इसे बुझाने की कोशिश की जा रही है लेकिन इसी बीच सीएम धामी ने सारे अधिकारियों को सड़क पर उतार दिया है। फ़ील्ड में रहकर ये अधिकारी अपनी जान की बाज़ी लगाकर आग बुझाने का काम तो कर ही रहे हैं साथ ही ऐसा करने वालों के ख़िलाफ़ भी सख़्त एक्शन ले रहे हैं।
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।ये गाना मौजूदा दौर में विरोधी दलों पर बिलकुल सटीक बैठता है।ये तो देखना नहीं कि देश में विकास हो रहा है या नहीं।ये भी नहीं देखना कि आज विश्व गुरु बनने की तरफ भारत बढ़ रहा है।ये नहीं देखना कि भारत का क़द दुनिया भर में किस तरह से बढ़ रहा है।बस जब मौका मिले जिसे मौका मिले, सामने दिखे अगर बीजेपी तो लग जाओ कोसने।
अब उत्तराखंड में ही देख लीजिए। पूरा देश देख रहा है कि कैसे उत्तराखंड के जंगलों में आग लगी हुई है।पूरा देश ये भी देख रहा है कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस आग को रोकने के लिए अपने तमाम अधिकारियों को सड़कों पर उतार दिया है। ये अधिकारी अपनी जान की बाज़ी लगाकर आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं, सिर्फ़ यही नहीं उत्तराखंड में जो लोग जानबूझकर ये षड्यंत्र रच रहे हैं उनके ख़िलाफ़ भी एक नहीं दो नहीं बल्कि 19 FIR दर्ज की जा चुकी हैं। इस मामले में कई गिरफ़्तारियां भी हो चुकी हैं।
लेकिन जानते हैं विरोधियों को क्या दिख रहा है।अरे भाई पुष्कर सिंह धामी तो चुनाव प्रचार कर रहे हैं।अरे भाई धामी तो दिल्ली में केजरीवाल की धज्जियां उड़ा रहे हैं।तो भाई ऐसे विरोधियों प्रचार करने के साथ साथ वो अपने राज्य पर भी किस तरह से ध्यान दे रहे हैं ये भी पढ़ लिया करो।और चलो मेहनत मत करो मैं आपको बता देती हूं कि इस आग प्रकरण में अबतक धामी ने क्या क्या एक्शन लिए हैं।
- मामला संज्ञान में आते ही पुष्कर सिंह धामी ने ख़ुद हवाई दौरा किया।
- रेंज अधिकारी समेत कई अधिकारियों को सख़्त निर्देश दिए हैं और फ़ील्ड में उतरने के लिए कहा है।
- ये अधिकारी ग्राउंड पर उतरकर अपनी जान की बाज़ी लगाकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।
- अब तक इस मामले में 19 FIR दर्ज हो चुकी हैं।
- कई गिरफ़्तारियां हो चुकी हैं।
- अब तक धामी अधिकारियों के साथ कई बैठक कर चुके हैं।
- क्रू टीम सभी इलाक़ों की मैपिंग कर रही है।
- आपदा प्रबंधन नियमित रूप से हालातों की समीक्षा कर रहा है।
- फ़ॉरेस्ट फायर अलर्ट को लेकर ख़ास मॉनिटरिंग की जा रही है।
- ज़िलाधिकारियों की पूरी टीम जिसमें जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, DFO, पुलिस अधिकारियों और फ़ायर वॉचर्स मौक़े पर डटे हुए हैं।
- सहायता युवा मंगल दल, महिला मंगल दल, स्वयं सहायता समूहों, वॉलिटियर्स, पीएएसी जवान, होम गार्ड्स और PRD जवानों को भी इस काम में लगाया गया है।
- पोर्टेबल पंपों की मदद ली दा रही है।
- आग बुझाने वाले सिलेंडरों की व्यवस्था की गई है।
- वन विभाग के अधिकारी, SDM और स्थानीय पुलिस बल की टीम दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर रही है।
- जो लोग बार बार इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त पाए जा रहे हैं उनके ख़िलाफ़ गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी चल रही है।
- पौड़ी-अल्मोड़ा ज़िलों में NDRF की टीमें लगाए जाने का प्लान है।
धामी पर तो सवाल उठा देते हैं ऐसे विरोधी लेकिन राहुल पर ये सवाल क्यों नहीं उठाते कि चुनाव हारने के बाद आप विदेश क्यों चले जाते हो।हारना छोड़ो।चुनाव से ठीक पहले जब प्रचार होना चाहिए तब भी आप विदेश चले जाते हैं।तो ये जनाब विदेश जाएँ तो कोई दिक़्क़त नहीं और पुष्कर सिंह धामी अपने राज्य से पड़ोसी राज़्य तक भी आ जाए तो बवाल, ऐसे कैसे चलेगा भैया।
तो बार बार इसे मुद्दा बनाकर ट्रोल होने से अच्छा है कि आप अपने बचे कुचे राज्यों पर ध्यान दें।अपने मंत्रियों के नौकरों के घरों में जो ताबड़तोड़ कैश मिल रहा है उस पर ध्यान दें।खैर, आज के वक्त में किसी को सलाह दो तो वो उसे हज़म नहीं होता लेकिन फिर भी एक सलाह ये है कि पहले होमवर्क करें और फिर किसी पर सवाल उठाए।बाकि आप जो दर्शक इस वीडियो को देख रहे हैं जरा बताइये आप इस ख़बर को लेकर क्या राय रखते हैं।