Advertisement

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रजत दलाल पर हुआ बड़ा एक्शन, वायरल वीडियो ने खोली थी पोल

पावरलिफ्टर और फिटनेस इन्फ्लुएंसर रजत दलाल की कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही थी जिसमें वो इंसानियत को शर्मसार कर रहे थे, उन्होंने अपनी कार से एक बाइक सवार शख्स को गिरा कर ऐसा बयान दिया था और ऐसी हरकत की थी जिसके बाद उन पर सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की जा रही थी,जिसके बाद अब पुलिस एक्शन में आ गई है।
सोशल मीडिया  इन्फ्लुएंसर रजत दलाल पर हुआ बड़ा एक्शन, वायरल वीडियो ने खोली थी पोल
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रजत दलाल की एक ऐसी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें वो अपनी हरकत से इंसानियत को शर्मसार कर रहे थे, ये वीडियो एक ऐसी घटना की थी जिसमें रजत दलाल अपनी कार से एक बाइक सवार को जानबूझकर गिराते हुए नजर आ रहे थे, सिर्फ इतना ही नहीं उसके बाद जो वो बोलते हैं उसे सुनकर सब हैरान हो जाते हैं। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पावरलिफ्टर और फिटनेस इन्फ्लुएंसर रजत दलाल तेज रफ़्तार से अपनी कार चला रहे हैं  उनकी कार की स्पीड लगभग 140+ किलोमीटर प्रति घंटे की थी और एक चलती बाइक को रजत दलाल टक्कर मार देते हैं, जिससे बाइक पर सवार शख्स सड़क पर ही गिर जाता है। बाइक सवार को टक्कर मारकर गिराने के बाद रजत अपनी बेशर्मी की लिमिट क्रॉस तब कर जाते हैं जब उनके पास बैठी एक लड़की कहती है कि - "सर बाइक वाला गिर गया, वो गिर गया" जिसका जवाब देते हुए रजत दलाल कहते हैं - "ये तो मेरा रोज का काम है।" लेकिन अब उनपर फरीदाबाद पुलिस ने एक्शन लिया है और इसी बीच रजत दलाल ने अपनी सफाई भी दी है। 

फरीदाबाद पुलिस ने रजत दलाल पर लिया एक्शन -

जिसके बाद रजत दलाल की इस हरकत पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था। लोगों ने रजत दलाल की इस हरकत की काफी निंदा की ।हर जगह रजत दलाल को जेल भेजने की मांग की जा रही थी, जिसके बाद अब ख़बरों के मुताबिक इसे मामले पर फरीदाबाद पुलिस ने रजत दलाल पर एफआईआर दर्ज कर दी है,बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो फरीदाबाद की सड़कों की है, जिसके बाद सराय ख्वाजा थाने में रजत दलाल पर तेज़ रफ़्तार से गाड़ी चलाने और दूसरों की जान खतरे में डालने की धारा लगाई गई और बताया जा रहा है कि ये शिकायत थाने के ही एक पुलिसकर्मी ने दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई है और कहा ये भी जा रहा है कि हो सकता है रजत दलाल का लाइसेंस रद्द कर दिया जाये जिसकी मांग लगातार उठ रही है। 

वीडियो वायरल होने के बाद रजत दलाल ने दी सफाई -

रजत दलाल ने वायरल वीडियो को लेकर कहा - "सभी को भाई राम - राम, अभी एक वीडियो बहुत ही वायरल हो रहा है, लोग मुझपर काफी आक्रोश और नाराजगी दिखा रहे हैं, मेरी तरफ से मैं बस इतना बोलना चाहूंगा कि मेरे पास न तो कोई अपना डाटा है और ना ही कोई इंस्टा अकाउंट है, मुझे खुद ही नहीं पता कि वो वीडियो कहां से वायरल हुई है, कहां से आई है और क्या सीन है, अभी का आसपास का ये वीडियो बिल्कुल भी नहीं है। मैं ये उल्टी - सीधी चीजें और लड़ाई झगड़े, गाली - गलौज बहुत पीछे छोड़ चूका हूं।" 

वो आगे कहते हैं - "मैं जीवन में आगे की तरफ दिशा देखकर जा रहा हूं, अब मुझे नहीं पता कि ये साजिश है या क्या है? किसी चीज में फंसाना है या मेरे नाम से व्यूज लेने हैं, मुझे ईमानदारी से नहीं पता कि ये क्या चीज है? ना ही  वो वीडियो रीसेंट आसपास का है। अब भगवन जाने मुझे समझ नहीं आता हर दूसरे दिन कोई एक वीडियो आ जाती है,मुझे समझ है भाई,पीछे पास्ट होता है सबका, हर किसी का पास्ट होता है, पर जीवन में वो सारी चीजें मैं काफी पहले ही छोड़ चुका हूं, मुझे सीख मिल चुकी है और मैं सीख रहा हूं, ना ही मैं किसी के साथ क्लेश कर रहा हूं और ना ही आगे करने वाला हूं. तो भाई उम्मीद करुंगा कि लोग इस बात को आप थोड़ा समझेंगे और जो भी चीजें सच होंगी वो सामने आ ही जाएगी सामने, तब तक कृपा कर के शांति बनाये और मैं इस चीज में कसूरवार निकलता हूँ तो आपकी जूती, मेरा सर"

रजत दलाल पहले भी जा चुके जेल -

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब वो विवादों से घिरे हुए हैं, वो अक्सर विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं, इससे पहले भी वो कई बार इस तरह बेशर्मी की हद पार कर चुके हैं। इसी साल जून में रजत दलाल को अहमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था, वो जेल जा चुके हैं क्योंकि उन्होंने कुछ वक्त पहले 18 साल के एक लड़के के साथ बदसलूकी की थी, रजत ने उसका अपहरण किया और मारपीट के बाद उसके मुंह पर गोबर पोत दिया था सिर्फ इतना ही नहीं मुँह पर टॉयलेट भी कर दिया था। ये सब उन्होंने इसलिए किया क्योकि उस लड़के ने रजत दलाल के साथ सेल्फी लेकर अपने अकाउंट पर पोस्ट कर दिया था और लिखा था कि - "हर सुबह जिम में तुम्हारा चेहरा देखकर दिन खराब हो जाता है" जिसके बाद रजत दलाल ने इस लड़के को ढूढ़ कर घटना को अंजाम दिया था।   
Advertisement

Related articles

Advertisement