बाबा की फंडिंग में निशाने पर बड़े बड़े नेता, Police के भयंकर खुलासे से सदमे में अखिलेश
यूपी पुलिस ने हाथरस भगदड़ के मुख्य आरोपी और भोले बाबा के करीबी सेवादार देव प्रकाश मधुकर को दिल्ली के नजफगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मधुकर भोले बाबा के कार्यक्रमों का आयोजक तो है ही वहीं फंड्स इकट्ठा करने का काम भी करता था.