Haryana में Congress के साथ बड़ा कांड ! कांग्रेस में CM पद पर माथापच्ची !
रियाणा कांग्रेस में भारी माथापच्ची हो रही है। अब कांग्रेस में सीएम पद को लेकर खींचतान भयंकर हो रही है , कुमारी शैलजा सीएम पद के लिए दावेदारी ठोंक रही है लेकिन दूसरी तरफ बाप - बेटे को भी कांग्रेस को साधना है और उधर रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस को इतना समय दिया और कांग्रेस के बड़े नेता है तो वो भी सीएम बनने को लेकर सपने देख रहे है ऐसे में कांग्रेस क्या करेगी क्या दलितों को साधने के लिए कुमारी शैलजा को सीएम बनाएंगी कांग्रेस ?