Advertisement

'2025 में नहीं काम आएगा माय-बाप समीकरण', बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का तेजस्वी पर वार

बिहार चुनाव को लेकर सियासी दलों के राजनेताओं के बीच जमकर जुबानीजंग देखने को मिल रही है. इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नेता विपक्ष तेजस्वी यादव पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा 2025 में माय-बाप समीकरण काम नहीं आएगा.
'2025 में नहीं काम आएगा माय-बाप समीकरण', बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का तेजस्वी पर वार
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की चुनाव की तैयारियों में रजनीतिक दलों की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. इसको लेकर सियासी दलों के राजनेताओं के बीच जमकर जुबानीजंग भी देखने को मिल रही है. इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा 2025 में माय-बाप समीकरण काम नहीं आएगा. 


RJD होगी फेल : विजय सिन्हा 

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी जनसभा की तैयारियों की समीक्षा और एनडीए की बैठक करने के लिए सहरसा पहुंचे थे, यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा "मधुबनी के आसपास के जिलों के लोगों को पीएम के जनसभा में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है.  विकसित बिहार के संकल्प को मजबूती प्रदान करने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे. बाढ़ प्रभावित इलाकों को बेहतर बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने बजट मे बड़ी सौगात दी है." उन्होंने बताया कि इस दौरान पीएम कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ने कहा "पिछले लोकसभा चुनाव में भी दावा किया, पर कितनी सीटें आईंं, वह आप लोगों के सामने है। इस बार के चुनाव में 2010 से भी बुरा हाल होगा. 2010 में माय समीकरण काम नहीं आया था. 2025 के चुनाव में बाप-माय समीकरण भी काम नहीं आएगा.  विपक्षी नेता सिर्फ चुनाव आने पर बैठक करते हैं, लेकिन एनडीए हमेशा विकास को लेकर भी बैठक और मुद्दों पर बैठक जारी करता है.


इधर, दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मीटिंग को लेकर डिप्टी चीफ मिनिस्टर विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, "तेजस्वी यादव हर बार सरकार बनाने के लिए ही दावा करते हैं। लेकिन फ्लॉप हो जाते हैं." इससे पहले उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा था कि 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से एनडीए की जीत होगी और पश्चिम बंगाल में भी एनडीए की सरकार बनेगी.


बताते चले कि बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव के होने है. इसको लेकर एक तरफ सियासी पार्टियों की तैयारियां तेजी से चल रही है. वही दूसरी तरफ चुनाव आयोग बिहार में चुनाव कराने की तैयारी में जुटा हुआ है. इस चुनाव में सीधी लड़ाई NDA गठबंधन बनाम विपक्ष की इंडिया गठबंधन के बीच मानी जा रही है. हालाँकि पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस द्वारा NDA से नाता तोड़े जाने के बाद खुद अपने दम पर चुनावी मैदान में उतरने का दावा किया जा रहा है, वही चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर भी लगातार नीतीश और तेजस्वी पर हमलावर होते ही बिहार में बदलाव का दावा कर रहे है.
Advertisement

Related articles

Advertisement