Bihar शिक्षा विभाग का कारनामा, टीचर को मिली Maternity leave
बिहार में फिर एक बार गजब हो गया. इस बार यहां पुरुष कर्मचारी को शिक्षा विभाग ने मैटरनिटी लीव दे दी. जानें पूरा मामला
क्या कोई पिता मां बन सकता है ? चलो मां वाली ममता पुरुष अपने अंदर ले भी आए तो क्या बच्चा पैदा कर सकता है ? सीधा सवाल ये है कि क्या कोई पुरुष प्रेग्नेंट हो सकता है ? मेडिकल साइंस अभी इस पर रिसर्च कर रही है लेकिन उससे पहले ही बिहार में एक पुरुष ने ये कारनामा कर दिखाया। जी हां पुरुष प्रेग्नेंट हुआ और उसने बकायदा मैटरनिटी लीव भी ली।
आपको बताते हैं पूरा मामला आखिर है क्या ? बिहार का वैशाली जिला जहां एक मेल टीचर जितेंद्र कुमार को मैटरनिटी लीव मिली। इस घटना के बाद बिहार शिक्षा विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है। विभाग और स्कूल का मजाक़ बना वो अलग। ये वाकया, वैशाली के महुआ में उच्च विद्यालय हसनपुर ओसती में हुआ था। जहां शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने 10 दिन की छुट्टी ली थी। इसके बाद भी वे छुट्टी पर ही चल रहे हैं। शिक्षा विभाग के पोर्टल ‘ई शिक्षा कोष’ पर चेक करने पर उनको गर्भवती दिखाया गया। ये मामला तब सामने आया जब सरकारी विभाग के ही किसी कर्मचारी ने पोर्टल से इसका स्क्रीनशॉट ले लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिर क्या था सोशल मीडिया पर लोगों ने बिहार शिक्षा विभाग की मौज ले ली। कुछ ने लिखा, ये बिहार है कुछ भी हो सकता है। तो किसी ने लिखा बिहार में बहार है। कोई शॉकिंग बात नहीं है ये।
जब बिहार शिक्षा विभाग की अच्छी खासी फजीहत हो गई तो अधिकारी ने सफ़ाई दी। शिक्षा पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने कहा, ये टेक्निकल फॉल्ट की वजह से हुआ। इसे जल्दी ही सही किया जाएगा। वहीं, अगर सिर्फ टेक्निकल फ़ॉल्ट है तो शिक्षक जितेंद्र कुमार 10 दिन की लीव के बाद भी छुट्टी पर क्यों हैं। उन्होंने भी शायद मैटरनिटी लीव को सीरियसली ले लिया। ये पहला मामला नहीं है जब बिहार में किसी पुरुष टीचर को मैटरनिटी लीव दी गई है। इससे पहले जमुई में भी इसी तरह का मामला सामने आया था। जब शिक्षक मोहम्मद ज़हीर को मेडिकल लीव की जगह मैटरनिटी लीव मिली थी।
अभी तक सरकार की ओर से ऐसा तो कोई प्रावधान नहीं आया जिसमें किसी पुरुष को मैटरनिटी लीव दी जाए।
महिलाओं को मिलती है मैटरनिटी लीव
सरकारी विभाग में काम करने वाली महिलाएं जब गर्मभवती हों या बच्चे का जन्म होने वाला हो तब उन्हें मैटरनिटी लीव दी जाती है। बच्चे और मां की देखभाल के लिए ये छुट्टी दी जाती है। इसके लिए महिला कर्मचारी 12 हफ़्ते की पेड लीव ले सकती है। वहीं, पिता बनने वाले पुरुष कर्मचारी को भी अपनी पत्नी और बच्चा का ख़्याल रखने के लिए 15 दिन की पैटरनिटी लीव मिल सकती है। लेकिन BPSC शिक्षक जितेंद्र कुमार को तो मैटरनिटी लीव मिली है। बहरहाल अब विभाग भी इस मामले पर कितना भी डैमेज कंट्रोल कर ले एक बार सुर्खियों के केंद्र में बिहार फिर छा गया।