Bihar : Lions Club ने किया सराहनीय काम, राज्यपाल रहे मौजूद
नेत्रहीनों के लिए लायंस क्लब ने किया सराहनीय काम, राज्यपाल रहे मौजूद, देखिए इस दौरान हमारे संवाददाता निगम नारायण ने जब महिलाओं से बात की तो उन्होंने क्या कहा ?
Bihar : देशभर में जरुरतमंदों के लिए काम करने के साथ साथ देशवासियों को प्रेरित करने के लिए जाने जाने वाले लायंस क्लब के बारे में भला कौन नहीं जानता ? इसी कड़ी में लायंस क्लब पटना सेंटीमेंटल की तरफ से 7 जुलाई को नेत्रहीनों के लिए The Vision Walk कार्यक्रम का आयोजिन किया गया। इस कार्यक्रम में Bihar के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी मौजूद रहे।
खास बात ये रही कि बारिश के मौसम में राज्यपाल राजेंद्र भी vision Walk के तहत बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाए। इस खास कार्यक्रम का मकसद नेत्रहीनों को ये आश्वस्त करना था कि वो किसी से कम नहीं है, साथ ही कोई भी उन्हें कम ना समझे इसी मैसेज के साथ लायंस क्लब की महिलाएं अपनी बात रखती नजर आई।
कार्यक्रम का मकसद हर किसी के दिल तक उस दर्द को महसूस कराना था जो नेत्रहिन हर रोज महसूस करते हैं, इसीलिए प्रोग्राम में शामिल हर एक शख्स आंख पर पट्टी बांध कर वॉक करते हुए नजर आए। कार्यक्रम के बारे में और विस्तार से जानने के लिए NMF News के संवाददात निगम नारायण ने लायंस क्लब की महिलाओं से खास बातचीत की।