जिस लड़की की गेंदबाजी पर फिदा हुए Sachin और Zaheer उसकी मदद करेगा Birla Group !
कौन है सुशीला मीणा जिसके गेंदबाजी एक्शन ने पूरे देश में मचाया तहलका, सचिन तेंदुलकर से लेकर जहीर खान तक ने की तारीफ तो वहीं अब राजस्थान की डीप्टी सीएम दिया कुमारी ने भी फोन पर बात करने के बाद कर दिया बड़ा ऐलान !
मेहनत का सफर बोलता है। स्वर्णिम संघर्ष बोलता है। जीत के लिए करते हैं मेहनत। मैदान में हमारा हुनर बोलता है।
कुछ ऐसी ही कहानी है गरीब परिवार से आने वाली इस लड़की की। जिसकी तूफानी रफ्तार ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का भी दिल जीत लिया.।
अपनी गेंदबाजी से मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक तहलका मचाने वाली 12 साल की इस लड़की का नाम है सुशीला मीणा। जो राजस्थान के जिला प्रतापगढ़ के धरियावद तहसील के एक छोटे से गांव में रहती हैं। और स्कूल में पढ़ाई करने के साथ साथ स्कूल लेवल पर क्रिकेट भी खेलती है। और अब इसी क्रिकेट ने एक छोटे से गांव में रहने वालीं सुशीला मीणा की जिंदगी बदल दी। क्योंकि जिस एक्शन के साथ वो तूफानी रफ्तार में गेंद फेंकती हैं।उसने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का भी दिल जीत लिया।और खुद सचिन ने इस छोटी सी लड़की की वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा। "सरल, सहज और देखने में बहुत प्यारा! सुशीला की गेंदबाजी एक्शन में आपकी झलक दिखती है जहीर खान, क्या आपने भी इसे देखा है ?
सुशीला मीणा जिस एक्शन के साथ गेंदबाजी करती हैं। वो एक्शन हूबहू भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान से मिलता है। यही वजह है कि सचिन तेंदुलकर ने खुद सुशीला मीणा की वीडियो पोस्ट करते हुए जहीर खान को टैग किया। और उनसे पूछा क्या आपने भी इसे देखा है। जिस पर जहीर खान ने भी तुरंत जवाब देते हुए कहा। "आप बिल्कुल सही कह रहे हैं, मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं, उसका एक्शन बहुत सहज और प्रभावशाली है, वे पहले से ही बहुत आशाजनक दिख रही हैं"
एक छोटे से गांव से आने वालीं सुशीला मीणा के लिए इससे बड़ी बात क्या होगी कि जिस खेल में वो अपना करियर बनाना चाहती हैं। उस खेल के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने खुद उनकी तारीफ की। और जिस गेंदबाज जहीर खान से उनका एक्शन मिलता है। उस गेंदबाज ने भी सुशीला मीणा की तारीफ की। बात यहीं खत्म नहीं होती। देश के सबसे बड़े बिजनेस ग्रुप में से एक आदित्य बिरला ग्रुप ने भी सुशीला मीणा की तारीफ की। और ट्रेनिंग के लिए उनकी मदद का ऐलान करते हुए कहा कि" क्या शानदार खोज है सचिन तेंदुलकर, सुशीला की प्रतिभा को नकारा नहीं जा सकता, हम अपनी #FoursForGood पहल के तहत क्रिकेट प्रशिक्षण के साथ उनकी यात्रा का समर्थन करके रोमांचित होंगे, आइए हम सब सुशीला का साथ दें और उनकी चमक में मदद करें"
देश की बड़ी बड़ी खेल हस्तियों और बिजनेस ग्रुप से तारीफ पाने वालीं सुशीला मीणा जिस राजस्थान से आती हैं। उस राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने भी सुशीला मीणा की तारीफ करते हुए कहा कि "राजस्थान के प्रतापगढ़ की बेटी सुशीला की गेंदबाजी की प्रशंसा विश्वप्रसिद्ध क्रिकेटर सचिन और जहीर खान जी द्वारा होना पूरे प्रदेश के लिए गौरव का बात है, बेटी शुशीला को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं, आप खूब तरक्की करो और आगे बढ़ो"
सोशल मीडिया पर तारीफ करने के साथ ही डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने खुद सुशीला मीणा से फोन पर भी बात की।और मिलने के लिए जयपुर भी बुलाया।
राजस्थान के एक छोटे से गांव में रहने वालीं सुशीला मीणा देखते ही देखते पूरे देश में मशहूर हो गईं। और सरकार से लेकर सिस्टम तक हर कोई उनकी मदद के लिए तैयार हो गया। यही होती है सोशल मीडिया की ताकत। जिसके दम पर नई प्रतिभा को पहचान और सम्मान मिलता है। अगर सोशल मीडिया नहीं होता तो सुशीला मीणा की प्रतिभा गांव में ही दम तोड़ देती। क्योंकि उनका परिवार इतना संपन्न नहीं है कि वो उन्हें क्रिकेट की अच्छी ट्रेनिंग दिला सके। सुशीला के माता पिता मजदूरी और खेती करके अपनी जिंदगी गुजारते हैं। और उनकी बेटी पढ़ने के साथ ही स्कूल लेवल पर क्रिकेट भी खेलती हैं। जिनके एक्शन की वजह से उनकी तुलना देश के महान गेंदबाज रहे जहीर खान से की जा रही है। जिन्होंने भारत के लिए 92 टेस्ट में 311, 200 वनडे में 282 और 17 T-20 मैचों में 17 विकेट लिये हैं। ऐसे दिग्गज गेंदबाज और दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से तारीफ पाने वालीं सुशीला मीणा क्या भविष्य की लेडी जहीर खान बन पाएंगी।