Advertisement

BJP ने तेजस्वी यादव पर लगाया अखिलेश जैसा आरोप, बंगले से अपने साथ ले गए टोंटी !

लालू यादव के बेटे और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपने सरकारी बंगले से अपना निजी सामान खाली करते-करते बंगले में लगा सामान भी साथ लेकर चले गए। बिहार बीजेपी के नेता दानिश इकबाल के मुताबिक तेजस्वी यादव ने पांच देश रत्न मार्ग आवास खाली किया तो अपने सरकारी आवास का बेड और एक बेसिन तक निकाल गए है।
BJP ने तेजस्वी यादव पर लगाया अखिलेश जैसा आरोप, बंगले से अपने साथ ले गए टोंटी !

देश की राजधानी दिल्ली हो या राज्यों की राजधानी, मंत्रियों के बंगले की सियासत हमेशा से चलती आई है। आपको तो याद ही होगा जब उत्तर प्रदेश में 2017 के चुनाव में समाजवादी पार्टी की हार हुई थी और बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई थी तब अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री आवास खाली किया था और नए-नए मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास को बंगाले को गंगा जल से धुलवाया था। उस वक्त मुख्यमंत्री आवास से नल की टोटी चोरी करने का आरोप भी बीजेपी की तरफ से अखिलेश यादव पर लगाया गया था, अब ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश से सटे राज्य बिहार से सामने आया है जहां बीजेपी ने आरोप लगाया है कि लालू यादव के बेटे और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपने सरकारी बंगले से अपना निजी सामान खाली करते-करते बंगले में लगा सामान भी साथ लेकर चले गए। बिहार बीजेपी के नेता दानिश इकबाल के मुताबिक तेजस्वी यादव ने पांच देश रत्न मार्ग आवास खाली किया तो अपने सरकारी आवास का बेड और एक बेसिन तक निकाल गए है। बताते चले की अब यह बंगला बिहार के वर्तमान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को एलर्ट हुआ है जिसमें वह 10 अक्टूबर को गृह प्रवेश करेंगे। 

दरअसल, बीजेपी की तरफ से आरोप लगाया गया है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपना सरकारी बंगला तो खाली कर दिया लेकिन वहां के कई सामान अपने साथ लेकर चले गए हैं। पार्टी का आरोप है कि बंगले में लगे नल के टोटी, बेसिन, हाइड्रोलिक बेड का बेस, आरओ समेत कई चीज गायब है। जो तेजस्वी यादव अपने साथ लेकर चले गए हैं। भाजपा नेता दानिश इकबाल ने आरोप लगाया कि सुशील मोदी जब डिप्टी सीएम थे तब उनको भी यह आवास आवंटित किया गया था। डिप्टी सीएम को यह बंगला मिलता है, उनके मुताबिक यह आरोप बीजेपी की तरफ से नही लगाया जा रहा है बल्कि कैमरे में यह प्रमाण दिख रहा है कि तेजस्वी जवाब दे जिस तरह से यूपी में मुख्यमंत्री आवास खाली करते समय जो वाक्या सामने आया था, वह यहां भी हुआ है।


इतना ही नहीं बीजेपी की तरफ से यह भी आरोप लगाया गया है कि तेजस्वी यादव अपने सरकारी बंगले से जिम का सामान भी गायब किए हैं इसके अलावा बैडमिंटन कोर्ट का फ्लोर तक निकाल लिया गया है।बिहार के उपमुख्यमंत्री के बंगले को लेकर के बीजेपी ने यह दावा भी किया है कि भवन निर्माण विभाग की तरफ से दी गई सामानों की लिस्ट भी जल्दी जारी की जाएगी। जिसमें यह साफ हो जाएगा कि उसे सरकारी बंगले में पहले क्या कुछ था और जब सम्राट चौधरी को यह बंगला मिला तब क्या कुछ इस बंगले में मौजूद है आपको बताता चले की 2 दिन पहले ही तेजस्वी यादव ने इस बंगले को खाली किया है। 

गौरतलब है कि भले ही बीजेपी आरजेडी पर तमाम आरोप लगा रही हो लेकिन सोमवार को लैंड का स्कैन मामले में लाल यादव परिवार को राहुल रिवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिली है और अदालत ने इस मामले में उनके परिवार समय सभी 9 आरोपियों को एक लाख रूपये के निजी मुचलके के पर जमानत देते हुए इस मामले में 25 अक्टूबर को अगली सुनवाई की तारीख तय की है।

Advertisement

Related articles

Advertisement