Himachal Pradesh की IPS Officer Ilma Afroz के लिए Congress से भिड़ गई BJP !
Himachal Pradesh के Baddi की SP Ilma Afroz दून विधान सभा के दबंग कांग्रेस विधायक के विरोध के चलते रातों अपना सरकारी बंग्ला खाली कर लंबी छुट्टी पर अपने घर मुरादाबाद के कुंदरकी आ गयी जिस पर बीजेपी नेता कौसर जहां ने प्रियंका से पूछा- क्या यही है ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का नारा देने वाली प्रियंका गांधी वाड्रा का महिला सशक्तिकरण ?
एक कहावत बड़ी पुरानी है। जब संइया भये कोतवाल तो। डर कांहे का। कांग्रेस शासित राज्य हिमाचल प्रदेश में भी लगता है। आज कल कुछ ऐसा ही हो रहा है। इसीलिये। जिला बद्दी की कमान संभाल रहीं आईपीएस अफसर इलमा अफरोज ने जब अपनी ड्यूटी निभाते हुए कांग्रेस विधायक की पत्नी के डंपर का चालान किया। तो हिमाचल में जैसे भूचाल आ गया। क्योंकि एसपी इलमा अफरोज सीधे विधायक की पत्नी कुलदीप कौर उर्फ निधि से पंगा ले लिया। और खनन में लगे उनके डंपर के साथ ही पोकलेन को भी पकड़ कर सीधे 75 हजार रुपये का जुर्माना ठोक दिया। फिर क्या था। कुलदीप कौर ने भी अपने पति और कांग्रेस विधायक राम कुमार चौधरी के रसूख का इस्तेमाल कर दबाव बनाने की पूरी कोशिश की। लेकिन इसके बावजूद एसपी इलमा अफरोज ने वाहन नहीं छोड़ा। बात यहीं खत्म नहीं हुई। विधायक राम कुमार चौधरी ने विधानसभा से विशेषाधिकार हनन का नोटिस भिजवाते हुए एसपी इल्मा अफरोज पर विधायक की जासूसी करने का आरोप लगा दिया। लेकिन इसके बावजूद एसपी इलमा अफरोज घुटने टेकने की बजाए। सरकारी बंगला खाली कर सीधे यूपी अपने घर लौट आईं। और अब इस मामले पर हिमाचल से लेकर यूपी तक बवाल मचा हुआ है। तो वहीं बीजेपी भी अब इस मामले में चट्टान बन कर एसपी इलमा अफरोज के साथ खड़ी हो गई है। यूपी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने इस मामले में कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि।
"हिमाचल में कांग्रेस की सरकार अपनी एसपी को सुरक्षा नहीं दे पा रही है कांग्रेस के दबंग विधायक की गुंडई के डर से आईपीएस इलमा अफरोज को अपने घर यूपी आना पड़ गया कांग्रेस की सरकार में ईमानदार मुस्लिम महिला अधिकारी को नौकरी नहीं करने दी जा रही है, सपा और कांग्रेस के नेता अब जवाब दे अखिलेश यादव क्यों नहीं राहुल गांधी से बात कर इलमा अफरोज को हिमाचल में सुरक्षा दिला पा रहे हैं, कांग्रेस विधायक पर कार्यवाही क्यों नहीं कि जा रही एक ईमानदार अधिकारी को इंसाफ क्यों नहीं दे रहे "
यूपी का बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा जहां पूरी मजबूती के साथ यूपी की अफसर बिटिया के साथ खड़ा है। तो वहीं दूसरी तरफ यूपी के पूर्व डीजीपी और राज्य सभा सांसद बृजलाल ने भी इलमा अफरोज के साहस की तारीफ करते हुए कहा कि शाबाश बेटी। आपने संविधान की शपथ का सम्मान करते हुए सुक्खू सरकार के दबाव में नहीं आईं।
यूपी के डीजीपी रह चुके पूर्व आईपीएस अफसर बृजलाल ने 34 साल पुराना किस्सा सुनाते हुए ये भी बताया कि कैसे इटावा जिले का एसएसपी रहते हुए उन्होंने भी तत्कालीन सीएम मुलायम के भाई शिवपाल यादव के खिलाफ मुकदमा लिखा था।
अपने समय में शिवपाल यादव के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की हिम्मत दिखाने वाले पूर्व डीजीपी बृजलाल भी खुल कर आईपीएस इलमा अफरोज के समर्थन में उतर गये हैं। तो वहीं आपको बता दें। हिमाचल के जिस कांग्रेस विधायक राम कुमार चौधरी की वजह से इलमा अफरोज को अपना सरकारी घर छोड़ कर यूपी लौटना पड़ा।उस कांग्रेस विधायक की पत्नी के खिलाफ इससे पहले भी साल 2016 अवैध खनन को लेकर आरोप लग चुके हैं। एक वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक उस वक्त कांग्रेस विधायक की पत्नी की कंपनी कुलदीप कौर एंड कंपनी के टिप्पर का अवैध खनन और ओवरलोडिंग में 61 हजार रुपये का चालान काटा गया था। और जिस एएसपी ने ये कार्रवाई की थी। उसके तबादले की चर्चाएं उस वक्त जोरों पर थी। और अब एक बार फिर कांग्रेस विधायक की पत्नी खनन वाहन के चालान को लेकर चर्चाओं में हैं। जिनकी वजह से एसपी इलमा अफरोज को अपना सरकारी घर छोड़ कर छुट्टी पर वापस यूपी लौटना पड़ गया। लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस विधायक के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया। और ना ही प्रियंका गांधी। राहुल गांधी जैसे किसी बड़े नेता ने इस मामले में दखल दिया। हालांकि बीजेपी जरूर इलमा अफरोज के लिए आवाज उठा रही है।