दिल्ली में बीजेपी ने केजरीवाल और आप के ख़िलाफ़ जारी किया 'चार्जशीट'
आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो महिलाओं और बुजुर्गों के लिए दो मुफ्त योजनाओं की शुरुआत कर रहे हैं। वही दूसरी तरफ़ केजरीवाल पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने दिल्ली सरकार के ख़िलाफ़ आरोप पत्र को जारी किया है।
देश की राजधानी दिल्ली विधानसभा चुनाव के चुनावी समर में अब सभी दल खुलकर सामने आ गए है। यही वजह है की विधानसभा चुनाव को लेकर अब ठंड के मौसम में भी दिल्ली में सियासी पारा आसमान छूने लगा है। एक ओर आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो महिलाओं और बुजुर्गों के लिए दो मुफ्त योजनाओं की शुरुआत कर रहे हैं। वही दूसरी तरफ़ केजरीवाल पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने दिल्ली सरकार के ख़िलाफ़ आरोप पत्र को जारी किया है।
विधानसभा चुनाव में केजरीवाल की पार्टी के विजय रथ को रोकने के लिए भारतीय जनता पार्टी बड़ी तैयारी के साथ चुनावी दंगल में कूदी है। बीजेपी को ओर से सांसद अनुराग ठाकर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्षवीरेंद्र सचदेवा, सांसद प्रवीण खंडेलवाल, आरोप पत्र समिति के संयोजक विजेंद्र गुप्ता, रमेश बिधूड़ी, आरती मेहरा और सरदार आरपी सिंह आप सरकार के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता के सामने आरोप पत्र लेकर आए है। इस पत्र में बीजेपी आम आदमी पार्टी की सरकार पर कई आरोप ऐसे लगाए है। जोकेजरीवाल की चिंता बढ़ा सकती है।
अनुराग ठाकुर ने आप की कहानी का किया ज़िक्र
आप के ख़िलाफ़ आरोप पत्र जारी करते हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने इसे 'चार्जशीट' का नाम दिया है। ठाकुर ने कहा, "इसके अंदर प्रदूषण, भरष्टाचार, गुंडे-दंगाई और दिल्ली की हालत दिखाई गई है. यह आम आदमी पार्टी की कहानी है। आम आदमी पार्टी में 'आम' शब्द इतना ही है जितना गुलाबजामुन में 'गुलाब' और 'जामुन' होता है।" इसके आगे अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि "ये लोग कांग्रेस पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए आंदोलन किया और अब खुद ही भ्रष्टाचार करने का काम किया है। दिल्ली की ज़मीनी स्थिति पर नज़र डाले तो यमुना साफ नहीं हुई, दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने की बात कही थी, वो हुआ नहीं आज प्रदूषण की स्थिति 500 पार है।"
ग़ौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भले ही चुनाव अयाओग ने एलान नहीं किया है अभी तक लेकिन संभावना इस बात की जताई जा रही है कि फ़रवरी महीने में विधानसभा चुनाव होंगे, यही वजह है, कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी समेत अन्य दलों ने भी अपनी-अपनी रणनीति के साथ चुनावी रण में कूद रहे है।