भाजपा नेता ने सलमान खान को दी नसीहत, 'बिश्नोई समाज से माफ़ी मांग़नी चाहिए'
बाबा सिद्दीक़ी की हत्या की लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है इसके बाद इस हत्या में सलमान खान का लिंक भी जोड़ा जा रहा है क्योंकि सलमान खान को भी लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से लंबे समय से धमकी मिल रही है वहीं इस मामले में भाजपा नेता ने अभिनेता सलमान खान को नसीहत दी है। उन्होंने अपने एक पोस्ट में लिखा है कि सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफी मांग लेनी चाहिए।
14 Oct 2024
(
Updated:
09 Dec 2025
10:14 AM
)
Follow Us:
मुंबई में हुई एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद जिस तरीके से लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है इसके बाद इस हत्या में सलमान खान का लिंक भी जोड़ा जा रहा है क्योंकि सलमान खान को भी लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से लंबे समय से धमकी मिल रही है वहीं इस मामले में भाजपा नेता ने अभिनेता सलमान खान को नसीहत दी है। उन्होंने अपने एक पोस्ट में लिखा है कि सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफी मांग लेनी चाहिए।
प्रिय @BeingSalmanKhan (सलमान खान )
— हरनाथ सिंह यादव (@harnathsinghmp) October 13, 2024
काला हिरण जिसे बिश्नोई समाज देवता मानता है उसकी पूजा करता है, उसका आपने शिकार किया और उसे पका कर खा लिया।
जिसके कारण बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत हुई और आपके प्रति बिश्नोई समाज में लंबे समय से आक्रोश है।
व्यक्ति से गलती हो जाती है। आप बड़े… pic.twitter.com/1ywkry99Rq
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और सीनियर नेता हरनाथ सिंह यादव ने एक पर पोस्ट करते हुए लिखा, "प्रिय सलमान खान काला हिरण जिसे बिश्नोई समाज देवता मानता है उसकी पूजा करता है उसका अपने शिकार किया और पका कर खा लिया, जिसके कारण बिश्नोई समाज की भावना आहत हुई और आपके प्रति बिश्नोई समाज में लंबे समय से आक्रोश है। व्यक्ति से गलती हो जाती है। आप बड़े अभिनेता हैं, देश में बड़ी संख्या लोग आपसे स्नेह करते हैं।मेरा आपको सद्परामर्श है कि आपको बिश्नोई समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए अपनी बड़ी गलती के लिए बिश्नोई समाज से माफी मांगना चाहिए।"
बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी के नेता हरनाथ सिंह यादव का यह पोस्ट उस वक्त सामने आया है जब बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तरफ से ली गई है। गैंग इ तरफ़ से वायरल पोस्ट में सलमान खान के नाम का जिक्र किया गया। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के पोस्ट में साफ-साफ संदेश था कि जो सलमान खान से करीबी रिश्ता रखेगा उसका यही हश्र होगा। अभी कुछ दिनों पहले ही अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट घर के बाहर फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा था और आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल लिया था। इसके पहले सितंबर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कनाडा में सिंगर आप ढिल्लों के घर के बाहर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था उसे वक्त भी बिश्नोई गैंग ने जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि सलमान खान के साथ काम करने की वजह से सिंगर के घर पर गोलीबारी की गई है।
बाबा सिद्दीक़ी ने सलमान-शाहरुख़ को मिलवाया था गले
बताते चले कि बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा नाम थे जिनका राजनीतिक जगत के लोगों के साथ-साथ फिल्मी जगत के लोगों में भी काफी अच्छी पहचान और दोस्ती थी और एक वक्त था जब सलमान खान और शाहरुख खान के बीच दूरियां थी। तब बाबा सिद्दीकी ने ही अपनी इफ्तार पार्टी में दोनों को बुलाया और गले मिलवाया था। वही बाबा सिद्दीकी जब भी चुनाव लड़ते थे या उनके बेटे जब चुनाव लड़े तो बॉलीवुड से जुड़े कई बड़े चेहरों ने चुनाव प्रचार में उनके लिए वोटो की अपील भी की।
बताते चले कि बाबा सिद्दीकी की हत्या शनिवार की रात उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर खेड़वाड़ी सिग्नल के के पास हुई थी।बाबा सिद्दीकी पर 6 राउंड गोलियां चलाई गई थी। जिसमें से तीन गोली बाबा सिद्दीकी को लगी। घटना के तुरंत बाद जब बाबा सिद्दीकी को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने वहां पर उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया था। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने पहले दो शूटरों को गिरफ्तार किया। उसके बाद अब मुंबई पुलिस ने तीसरी गिरफ्तारी भी कर ली है, जिसका नाम प्रवीण लोन कर है जो फेसबुक पर पोस्ट करने वाले सुबु लोनकर का भाई बताया जा रहा है।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें