Advertisement

BJP नेता Jaiprakash Nishad ने SDM, Inspector को हड़काया सीधे बाप तक पहुंच गये !

Yogi के गढ़ गोरखपुर में सरेआम हत्याकांड से जहां हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ मौके पर पहुंचे बीजेपी नेता जय प्रकाश निषाद का पारा इस कदर हाई हो गया कि सीधे एसडीएम और इंस्पेक्टर को ही फटकार लगाते हुए कह दिया कि तुम्हारे बाप, मां या बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी जाए तो क्या करोगे?
BJP नेता Jaiprakash Nishad ने SDM, Inspector को हड़काया सीधे बाप तक पहुंच गये !
उत्तर प्रदेश की सत्ता संभाल रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस गोरखपुर जिले से आते हैं।उस गोरखपुर जिले की कानून व्यवस्था लगता है राम भरोसे चल रही है। यही वजह है कि गीडा थाना इलाके में तीन दिसंबर को बीच चौराहे पर शिवधनी निषाद नाम के एक शख्स की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। यहां तक कि उनके घर को भी आग के हवाले कर दिया गया। जिससे गोरखपुर ही नहीं पूरे यूपी में हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि ये वारदात सीधे सीएम योगी के गृह जिले से जुड़ी हुई है। यही वजह है कि एक तरफ जहां विपक्ष इस विवाद को ठाकुर बनाम निषाद से जोड़ कर जातिवाद का हवा देने में जुट गया है।तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता जय प्रकाश निषाद भी मामले की गंभीरता को समझते हुए पीड़ित परिवार से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गये। लेकिन इसी दौरान मौके पर मौजूद एसडीएम और इंस्पेक्टर के साथ जबरदस्त बहस हो गई।


दरअसल जिस गोरखपुर में ये वारदात हुई है उसी गोरखपुर की चौरीचौरा सीट से जय प्रकाश निषाद बीएसपी के पूर्व विधायक रह चुके हैं।और बीजेपी के पूर्व सांसद भी हैं। इसीलिये एक जनप्रतिनिधि होने के नाते जय प्रकाश निषाद तुरंत पीड़ित परिवार से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गये। इसी दौरान उनकी एसडीएम से बहस हो गई।और बात बात में नेता जी तो इस कदर गुस्से से लाल हो गये कि तुरंत एसडीएम को फटकार लगाते हुए कह दिया। डोंट टच एसडीएम साहब, आपको बीच चौराहे पर हम भी गोली मरवा दें तो आप कुछ कर पाएंगे?' तुम्हारे बाप, मां या बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी जाए तो क्या करोगे? 

नेता जी का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ। एसडीएम से भिड़ने वाले नेता जी को एक इंस्पेक्टर ने जरा सा छू क्या लिया। फिर तो नेता जी इतना गुस्सा हो गये कि उन्हें भी फटकार लगाते हुए कह दिया कि। यहां गुंडई करवा रहे हो तुम लोग। तुम खुद बहुत बड़े गुंडा बन रहे हो। तुम्हारे बेटे को चौराहे पर गोली मार दिया जाये तो क्या करोगे।

अब जरा योगी सरकार के एसडीएम और इंस्पेक्टर से उनकी जाति पूछ कर फटकार लगाने वाले जय प्रकाश निषाद के बारे में भी जान लीजिये। ये वही नेता जी हैं। जिन्हें 

जय प्रकाश निषाद, नेता, BJP

साल 2008 में तत्कालीन सीएम मायावती ने अपनी सरकार में मंत्री बनाया था। साल 2012 में गोरखपुर की चौरीचौरा विधानसभा सीट से BSP के विधायक भी रह चुके हैं। साल 2017 में भी बीएसपी ने उन्हें टिकट दिया था लेकिन बीजेपी उम्मीदवार से हार गये थे। साल 2020 में BJP ने जय प्रकाश निषाद को UP से दो साल के लिए राज्यसभा सांसद बनाया 

साथ साथ पूर्व सांसद भी रह चुके जय प्रकाश निषाद ने एक तरफ जहां एसडीएम और इंस्पेक्टर को फटकार लगाई तो वहीं दूसरी तरफ सपा ने भी इस मामले पर योगी सरकार को ही घेरते हुए लिखा। "योगी आदित्यनाथ के शहर में हुई PDA परिवार के शिव धनी निषाद की हत्या ! गोरखपुर में सत्ता द्वारा संरक्षित, अहंकार में चूर गुंडे ने निषाद परिवार के युवक को मारी गोली, PDA का शोषण लगातार भाजपा सरकार में बढ़ता जा रहा, जाति देखकर हो रहीं घटनाएं, आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश कब देंगे मुख्यमंत्री? हो न्याय"

समाजवादी पार्टी का ये बयान बता रहा है गोरखपुर हत्याकांड के बहाने अखिलेश यादव की पार्टी इसे जाति का रंग देने में तुली हुई है। तो वहीं दूसरी तरफ महज रास्ते के लिए शुरू हुए विवाद के दौरान हत्या को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी शशि शंकर सिंह उर्फ पिकलू सिंह को दबोच कर पुलिस ने जेल के पीछे पहुंचा दिया है। उसके पास से पुलिस ने एक असलहा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। इसी मामले को लेकर पूर्व बीजेपी सांसद जय प्रकाश निषाद ने एसडीएम और इंस्पेक्टर को जिस तरह से फटकार लगाई है ।
Advertisement
Advertisement