Advertisement

BJP नेता संगीत सोम ने दी अधिकारियों को धमकी, कहा- "जूतों से पिटवाऊंगा"

बीजेपी नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम की, जो अपने अपने विवादित बयान और तल्ख़ तेवर के लिए पहचाने जाते है। अब एक बार फिर संगीत सोम ने मंच से एक विवादित बयान दे डाला है। जिसमें वो अधिकारियों को साफ़तौर पर धमकी दे रहे है। अब जब उनका विवादित बयान सामने आया है तो उन्होंने इस पर अपनी सफ़ाई भी दी है।
BJP नेता संगीत सोम ने दी अधिकारियों को धमकी, कहा- "जूतों से पिटवाऊंगा"
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यानाथ प्रदेश में जनता की सुविधाओं और अपराध पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन के अधिकारियों के साथ सामंजस्य बैठकर लगातार काम कर है। लेकिन इन सबके बीच उन्ही की पार्टी कई ऐसे नेता है जो जनता के बीच अपनी वहवाही लूटने के लिए मंच से प्रशासनिक अधिकारियों को धमकी देते हुए दिखाई देते है। आज हम बात कर रहे है, बीजेपी नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम की, जो अपने अपने विवादित बयान और तल्ख़ तेवर के लिए पहचाने जाते है। अब एक बार फिर संगीत सोम ने मंच से एक विवादित बयान दे डाला है। जिसमें वो अधिकारियों को साफ़तौर पर धमकी दे रहे है। अब जब उनका विवादित बयान सामने आया है तो उन्होंने इस पर अपनी सफ़ाई भी दी है। 


अधिकारियों को संगीत सोम की धमकी 

दरअसल, रविवार को पश्चिमी यूपी के मुरादाबाद जिले में क्षत्रिय महासभा के कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी नेता ने मंच से कई बातें बोली उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा था कि एक दी देवी-देवताओं को छोड़ दें तो सब क्षत्रिय माँ की कोख से पैदा हुए है। संगीत सोम में क्षत्रिय बिरादरी के लोगों को उनकी ताक़त का एहसास करवाते हुए कहा कि आज एक-दो जिले और महज़ कुछ संख्या वाले लोग देश-प्रदेश की राजनीति में बर्गेनिंग करते है लेकिन हमने इतने विधायक, सांसद दिए लेकिन आपकी इतनी हैसियत नहीं है की आप कह सको कि हमारे कुछ लोग को टिकट दे दिया जाए। इसके साथ ही संगीत सोम ने यूपी सरकार के अधिकारियों पर भी विवादित बयान दिया और कहा "मेरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो मुझसे सवाल पूछा जाने लगा कि क्या मैंने अधिकारियों को धमकाया है? अगर मेरी जगह कोई दूसरा नेता होता, तो वह कह देता कि यह मेरा वीडियो नहीं है और उसमें मेरी आवाज भी नहीं है लेकिन, जब मुझसे पत्रकार साथियों ने पूछा कि क्या आपने धमकाया है, तो मेरा जवाब था हां, मैंने धमकाया है।" इसके आगे भी संगीत सोम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि "मुझसे पूछा गया कि आपने उन्हें क्यों धमकाया? इस पर मेरा जवाब था कि अगर वे सही से काम और कानून का पालन नहीं करेंगे, तो उन्हें जनता के जूतों से भी पिटवाऊंगा।मैं आप लोगों से यही कहूंगा कि कमजोर मत बनिए।" 

ग़ौरतलब है कि संगीत सोम साल 2012 और 2017 में मेरठ की सरधाना विधानसभा सीट से विधायक भी रह चुके है। हालाँकि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्हें समाजवादी पार्टी के नेता अतुल प्रधान से हार का सामना करना पड़ा था। बताते चले कि संगीत सोम लगातार क्षत्रिय बिरदारी के कार्यक्रम में शामिल होते है। इस दौरान कई बार वो मंच से ऐसा बयान दे देते है जो सुर्ख़ियो में तो आ जाता है लेकिन उनकी पार्टी के लिए मुसीबत भी बन जाता है। 
Advertisement

Related articles

Advertisement