सनातनी रंग में डूबे BJP नेता, कर दी ऐसी अपील की बाबा बागेश्वर भी सोचेंगे!
धीरेंद्र शास्त्री MP के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम से ओरछा धाम तक पैदल यात्रा निकाल रहें है। जिसमें कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की है। अब इस यात्रा का समर्थन करने BJP सांसद मनोज तिवारी भी पहुंचे जहां उन्होंने हिंदुओं से इस यात्रा का समर्थन करने की मांग की।