Advertisement

BJP विधायक ने Yogi से लिया पंगा, बोले- मैं खुद बुल्डोजर लेकर निकलूंगा

Yogi सरकार में जिस तरह से गुंडे, बदमाशों और माफियाओं को सबक सिखाया जाता है उसकी मिसाल पूरे देश में दी जाती है लेकिन हैरानी की बात ये है कि अब इसी कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं और ये सवाल उठाने वाले कोई और नहीं सीएम योगी के अपने ही लोग हैं
BJP विधायक ने Yogi से लिया पंगा, बोले- मैं खुद बुल्डोजर लेकर निकलूंगा
बात चाहे अतीक अहमद की हो। या फिर मुख्तार अंसारी की। Yogi सरकार ने बड़े से बड़े माफियाओं के साम्राज्य को मिट्टी में मिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी । यही वजह है कि योगी सरकार में जिस तरह से गुंडे। बदमाशों और माफियाओं को सबक सिखाया जाता है ।उसकी मिसाल पूरे देश में दी जाती है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि अब इसी कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। और ये सवाल उठाने वाले कोई और नहीं। सीएम योगी के अपने ही लोग हैं।


दरअसल उत्तर प्रदेश की सत्ता में जबसे योगी आदित्यनाथ आए हैं। बड़े से बड़े तोप समझे जाने वाले गुंडे बदमाश भी जहां गले में तख्ती डाल कर सरेंडर करते नजर आ रहे हैं।तो वहीं दूसरी तरफ बाबा का बुल्डोजर भी गुंडे बदमाशों और माफियाओं के साम्राज्य को मिट्टी में मिलाने जुटा हुआ है। यही वजह है कि अब तो देश के तमाम राज्यों में योगी मॉडल की मांग होने लगी है।

जिस योगी मॉडल की देश के दूसरे राज्यों में भी मांग उठ रही है। उसी योगी मॉडल पर अब यूपी में ही सवाल उठने लगे हैं। और ये सवाल उठाने वाले कोई और नहीं जिला गाजियाबाद की लोनी सीट से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर हैं।जिन्होंने दुष्कर्म पीड़िता को मिली धमकी के मामले में आरोपी के खिलाफ बुल्डोजर की कार्रवाई करने की मांग करते हुए सीधे योगी सरकार को चुनौती दे दी। और कहा कि। अगर एक हफ्ते में बुलडोजर नहीं चला तो मैं खुद बुलडोजर लेकर निकलूंगा और कानून हाथ में लूंगा चाहें मुझे फांसी ही क्यों ना हो जाए।

साल 2023 के एक मामले का जिक्र करते हुए बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर बोले लव जिहाद के नाम पर पहले नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया गया। और फिर जेल से छूट कर आए आरोपी ने कई गुंडों के साथ मिलकर पीड़िता को धमकाया।  हमें जाकर उनसे लड़ना पड़ रहा है। अगर हमें ही लड़ना है तो फिर पुलिस की जरूरत ही क्या है।

दुष्कर्म के जिस मामले पर बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर सीधे योगी की पुलिस को चैलेंज दे रहे हैं।  दरअसल ये मामला साल 2023 का है। इस मामले में गाजियाबाद पुलिस आयुक्त रूरल सुरेंद्र तिवारी ने बताया।

"3 अक्टूबर 2023 को थाना लोनी बॉर्डर पर एक मुकदमा दर्ज हुआ था, इसमें मारपीट और दुष्कर्म की घटना बताई गई थी, 6 अक्टूबर को आरोपी आकिल को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था, 16 मई 2024 को अकिल जेल से जमानत पर रिहा हुआ है, पीड़िता ने आरोप लगाया है कि अकिल और उसके कुछ साथी घर पर आए थे और केस वापस लेने की धमकी दे रहे थे, महिला की ओर से अप्लीकेशन मिली है और आगे की कार्रवाई की जा रही है "

साल 2023 के इसी मामले में बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर सीधे योगी सरकार की पुलिस पर सवाल उठा दिया। वैसे आपको बता दें। ये कोई पहला मामला नहीं है जब बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा किया हो। इससे पहले जुलाई में बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर खुद की मिली सुरक्षा हटाए जाने पर बुरी तरह से भड़क गये थे।  इतना ही नहीं। बीजेपी को मिली हार के बाद नंद किशोर गुर्जर ने तो यहां तक कह दिया था कि। कुछ अधिकारियों ने तय कर लिया था कि बीजेपी को हराना है। और जब इस आरोप पर सीएम योगी ने सबूत मांग लिया था तो। सबूत देने की बजाए भड़के बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कह दिया था कि। अब विधायक अपना काम छोड़ कर सबूत बनाते रहेंगे। विधायक अगर बोल रहा है और किसी अधिकारी के बारे में बता रहा है तो वो बात माननी पड़ेगी।और अब यही नंद किशोर गुर्जर खुद बुल्डोजर चलाने की बात बोल कर सीधे योगी सरकार को चुनौती दे दी है। 
Advertisement

Related articles

Advertisement