BJP सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर किया बड़ा हमला, कहा-"कांग्रेस का हाथ, भारत विरोधियों के साथ"
बीजेपी के दिग्गज नेता अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर ज़ुबानी हमला करते हुए उन्हें 'भारत विरोधियों' का समर्थन करने का आरोप लगाते लगाया है। उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस का हाथ विरोधियों के साथ'। इस एक बयान में अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के साथ-साथ फारूक अब्दुल्ला की पार्टी पर निशाना साधा है।
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का दौर चल रहा है। ऐसे में तमाम दलों के नेताओं के बीच जमकर ज़ुबानी जंग देखने को मिल रही है। इसी क्रम में रविवार को बीजेपी के दिग्गज नेता अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर ज़ुबानी हमला करते हुए उन्हें 'भारत विरोधियों' का समर्थन करने का आरोप लगाते लगाया है। उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस का हाथ विरोधियों के साथ'। इस एक बयान में अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के साथ-साथ फारूक अब्दुल्ला की पार्टी पर निशाना साधा है।
झूठ बोलने का बनाया रिकार्ड
दरअसल जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने एनसी के साथ गठबंधन किया है, जिसके बाद राज्य का सियासी रन काफ़ी दिलचस्प हो गया है।फ़ारूक़ अब्दुल्ला एक तरफ़ केंद्र सरकार पर कश्मीर के साथ भेदभाव का करने का आरोप लगा रहे है और उनके बयान का समर्थन कांग्रेस भी कर रही है तो वही इन बयानों पर लगातार बीजेपी की तरफ़ से भी पलटवार किया जा रहा है। अब बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की तुलना फ़ारूक़ अब्दुल्ला से कर दी है। उन्होंने कहा की "जिस तरह से फारूक अब्दुल्ला दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में बयान बदलते हैं," उसी तरह राहुल गांधी भी विदेशी धरती और देश में अपने बयान बदलते हैं। इसके ठाकुर ने यह भी कहा कि राहुल गांधी अपनी विदेशी यात्रा पर हमेशा भारत का अपमान करते है और एक के बाद एक झूठ बोलते है। उन्होंने झूठ बोलने के नए रिकार्ड बनाए है।
इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने सिख समुदाय की चर्चा करते हुए यह भी कहा कि उन्होंने सिखों पर जो टिप्पणियां कीं, चाहे वह पगड़ी, कड़ा या कृपाण पहनने के बारे में हो या गुरुद्वारा जाने के बारे में हो, अगर सिखों का अपमान हुआ था, तो यह राजीव गांधी के कार्यकाल के दौरान हुआ था और उसमें भी मोदी सरकार ने पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए एसआईटी का गठन किया।" यही दर्शाता है की कांग्रेस और पाकिस्तान की इरादे मिलते जुलते है।
कांग्रेस का हाथ विरोधियों के साथ
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर देश विरोधीयो का समर्थन करते हुए आगे भी कहा कि राहुल गांधी जब भी चीन जाते है तो वहाँ के अधिकारियों से मिलते है। भारत के विरोध करने वाले अमेरिकी सांसदो से भी मुलाक़ात करते है। वही अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस यह नहीं समझ सकती कि पीएम मोदी अपने अमेरिकी दौरे पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।राहुल गांधी को इस पर शर्म आनी चाहिए और जनता से माफी मांगनी चाहिए।