Advertisement

बीजेपी सांसद ने कांग्रेस को सिख विरोधी दंगे की दिलाई याद! प्रियंका को दिया खून से रंगा "1984" लिखा बैग

संसद के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन था। इस मौके पर बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने प्रियंका गांधी को खून से सना "1984" लिखा हुआ बैग गिफ्ट किया। जिसे प्रियंका गांधी ने स्वीकार कर लिया। बीजेपी सांसद ने कांग्रेस को साल 1984 में हुए सिख दंगे की याद दिलाई।
बीजेपी सांसद ने कांग्रेस को सिख विरोधी दंगे की दिलाई याद! प्रियंका को दिया खून से रंगा "1984" लिखा बैग
आज संसद के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन था। यह सत्र कई तरह के विवादों से गुजरा। जहां एक तरफ "बैग पॉलिटिक्स" पर चर्चा चली। तो दूसरी तरफ सत्ता पक्ष और विपक्ष में इमरजेंसी,अंबेडकर के अपमान को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन में धक्का-मुक्की का मामला भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में प्रियंका गांधी संसद में कई तरह के बैग लेकर लेकर पहुंची। जिस पर हर किसी की नज़रें गई। किसी दिन फिलिस्तीन लिखा हुआ बैग लेकर पहुंची। तो कभी बांग्लादेश और मोदी-अडानी लिखा हुआ बैग लेकर पहुंची। सत्ता पक्ष ने इस बात पर  प्रियंका को जमकर घेरा। वहीं कई लोगों का कहना है कि प्रियंका ने हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों को साधने की कोशिश की। इस बीच बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने प्रियंका गांधी को एक ऐसा बैग गिफ्ट किया है। जिससे 1984 के दंगे को याद दिलाने की कोशिश की गई है। 

बीजेपी सांसद ने प्रियंका को "1984" लिखा बैग गिफ्ट किया 


संसद में कल के दिन हुए धक्का-मुक्की मामले के बाद बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने प्रियंका गांधी को खून से सना "1984" लिखा बैग गिफ्ट किया है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि प्रियंका गांधी ने इस बात को ले भी लिया। बीजेपी सांसद ने इंदिरा गांधी सरकार में साल 1984 में हुए सिख दंगे की याद दिलाने की कोशिश की है। 

बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने क्या कहा? 


अपराजिता सारंगी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, "कांग्रेस की सार्थकता का सवाल है। अमित शाह के भाषण को तोड़  मरोड़ कर परोसने के अलावा और जनता को भ्रमित करने अलावा कांग्रेस के पास कुछ भी नहीं है। हमने कांग्रेस को उसकी करतूतें याद दिलाने के लिए यह बैग दिया है।" 

मोदी-अडानी भाई-भाई लिखा बैग लेकर पहुंची थी प्रियंका गांधी 


हाल ही में बीते 10 दिसंबर को प्रियंका गांधी संसद में एक और बैग को लेकर काफी चर्चा में रही। उस बैग में मोदी-अडानी भाई-भाई लिखा हुआ था। एक तरफ मोदी तो दूसरी तरफ अडानी की तस्वीर छपी हुई थी। इस बैग को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने चुटकी ली थी। 

संसद शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन 


बता दें कि आज शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन था। राज्यसभा की कार्रवाई दो बार स्थगित की गई और वहीं लोकसभा की कार्रवाई शुरू होते ही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। कल के दिन हुई धक्का- मुक्की की घटना के बाद आज संसद परिसर में हलचल तेज थी। संसद के मकर द्वार पर कई सांसदों का जमावड़ा था। दूसरी तरफ विपक्षी सांसद विजय चौक की तरफ बढ़ रहे थे। आज फिर से विपक्षी दलों ने नारेबाजी के जरिए पीएम मोदी और अमित शाह से इस्तीफे  की मांग की। 
Advertisement

Related articles

Advertisement