बीजेपी सांसदों ने खुद बदल डाला अपने घर का पता ,तुगलक लेन की जगह लिखा विवेकानंद मार्ग
भाजपा सांसदों ने खुद बदल डाला अपने 'आवास का पता', तुगलक लेन की जगह लिखवाया स्वामी विवेकानंद मार्ग

दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद अब कई मार्गों या चौराहों के नामों को बदलने की मांग तेज हो गई है। इसी कड़ी में फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा और वाइस एडमिरल किरण देशमुख ने अपने आवास के बाहर लगे नेम प्लेट पर तुगलक लेन की जगह स्वामी विवेकानंद मार्ग लिखवा दिया है।
वैसे, नेम प्लेट में अभी भी छोटे अक्षरों में तुगलक लेन लिखा है। नाम बदलने की यह घोषणा सरकार की तरफ से नहीं की गई है। सांसद अपनी मर्जी से आवास के बाहर लगे नेम प्लेट पर तुगलक लेन की जगह स्वामी विवेकानंद मार्ग लिखवा रहे हैं।
#WATCH | Delhi: BJP's Rajya Sabha MP Dinesh Sharma and Union Minister Krishan Pal Gujar changed the nameplates of their respective Tughlak Lane residences to Swami Vivekanand Marg. pic.twitter.com/BBfWnmXXxf
— ANI (@ANI) March 7, 2025
राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा को तुगलक लेन पर सरकारी आवास आवंटित हुआ। यहां उन्होंने अपने परिवार के साथ गृह प्रवेश किया। इसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा कीं। इन तस्वीरों में वे अपने सरकारी आवास के बाहर खड़े दिख रहे हैं। उनके आवास पर नेम प्लेट दिख रहा है, जिसमें तुगलक लेन की जगह स्वामी विवेकानंद मार्ग लिखा हुआ है।
उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि आज नई दिल्ली स्थित नए आवास स्वामी विवेकानंद मार्ग (तुगलक लेन) में सपरिवार विधि विधानपूर्वक, पूजन-अर्चन कर गृह प्रवेश किया।
बता दें कि इससे पहले 27 फरवरी को भाजपा विधायक नीलम पहलवान ने दिल्ली विधानसभा में नजफगढ़ का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा था। उन्होंने सदन में कहा था कि नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ किया जाना चाहिए। नीलम यहीं से विधायक हैं।
आज नई दिल्ली स्थित नए आवास स्वामी विवेकानंद मार्ग (तुगलक लेन) में सपरिवार विधि विधानपूर्वक, पूजन-अर्चन कर गृह प्रवेश किया।@narendramodi @JPNadda @AmitShah @blsanthosh @myogiadityanath @idharampalsingh @pmoindia @BJP4India @BJP4UP pic.twitter.com/WFexapIion
— Dr Dinesh Sharma BJP (@drdineshbjp) March 6, 2025
नीलम पहलवान का यह बयान उस समय आया था, जब दिल्ली विधानसभा में सत्र चल रहा था। विधायक ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा था कि नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ रखने से न केवल क्षेत्र की पहचान मजबूत होगी, बल्कि यह स्थान एक नई दिशा में तरक्की करेगा।
उन्होंने सदन में कहा, "औरंगजेब ने इसका नाम नाहरगढ़ से बदलकर नजफगढ़ रखा था। 1857 की लड़ाई में राजा नाहर सिंह ने लड़ाई लड़कर नजफगढ़ क्षेत्र को दिल्ली प्रांत में शामिल करवाया था, लेकिन कई कागजी कार्रवाई होने के बावजूद भी आज तक नाम नहीं बदला गया। नजफगढ़ का नाम बदलने की हमने कई बार अपील की। हमारे सांसद जब प्रवेश वर्मा थे, तब भी हमने कई बार इनके माध्यम से कोशिश की कि नजफगढ़ का नाम नाहरगढ़ रखा जाए।"
नीलम पहलवान के बाद दक्षिणी दिल्ली के आरके पुरम से भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने भी अपनी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांव मोहम्मदपुर का नाम बदलने की मांग की थी और कहा था कि मोहम्मदपुर का नाम माधवपुरम रखा जाए।
इससे पहले मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने इस इलाके का नाम बदलने की मांग की थी। उन्होंने इसकी जगह 'शिवपुरी' या 'शिव विहार' नाम सुझाया था।
Input: IANS