मध्यप्रदेश में बीजेपी संगठन ने पहली बार बनाया व्हाट्सएप प्रमुख, जानें कैसे करेगा काम, किसे मिला यह पद?
मध्य-प्रदेश में बीजेपी बीते दो दशकों से काफी मजबूत है। बीजेपी संगठन का काम करने का तरीका और एक-एक वोटर तक पकड़ बनाना यह साबित करता है कि
एमपी में बीजेपी की प्रचंड जीत और सत्ता में लगातार वापसी की यही एक बड़ी वजह है।
मध्य-प्रदेश में बीजेपी के काम करने की तारीफ प्रधानमंत्री मोदी से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कर चुके हैं। दुनिया में बेहतरीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए सभी पार्टियां खुद को और भी ज्यादा मजबूत करने में लगी हुई हैं। ऐसे में अब मध्य-प्रदेश में बीजेपी ने खुद को और मजबूत करने के लिए व्हाट्सएप प्रमुख की शुरुआत की है। बीजेपी ने राज्य का पहला व्हाट्सएप प्रमुख बनाया है।
भोपाल के रामकुमार चौरसिया बने एमपी के पहले व्हाट्सएप प्रमुख
बता दें कि भाजपा ने मध्य-प्रदेश में पहले व्हाट्सएप प्रमुख के नाम की घोषणा कर दी है। भोपाल के रहने वाले रामकुमार चौरसिया को इसका प्रमुख बनाया गया है। रामकुमार चौरसिया ने आज तक से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने एमएससी तक पढ़ाई की है। वह मूल रूप से रायसेन जिले के रहने वाले हैं। लेकिन बीते 30 साल वह भोपाल में रह रहे हैं। बीजेपी में उनका बूथ क्रमांक 323 है। रामकुमार ने बताया कि वह मोदी से काफी प्रभावित है। मोदी की वजह से ही उनका झुकाव भाजपा की तरफ हुआ। रामकुमार का कहना है कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद युवाओं में देश के प्रति जो भाव दुनिया भर में जगा है। उससे आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रहा है। इससे गर्व होता है। इसलिए उन्होंने बीजेपी से जुड़ने का फैसला किया। रामकुमार ने कहा भाजपा ने मुझे देश का पहला व्हाट्सएप प्रमुख बनाया है। मेरी कोशिश होगी कि पार्टी की विचारधारा और सरकारी योजनाओं की जानकारी अपने बूथ के सभी मतदाताओं तक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए पहुंचा सकूं।
65,015 बूथ तक पहुंचाई जाएगी बीजेपी की आवाज
बता दें कि संगठन चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल के वॉर्ड संख्या 80 से खुद पन्ना प्रमुख बनकर संगठन पर्व का उद्घाटन किया था। इसके लिए बीजेपी ने 12 पदाधिकारियों का एक ढांचा तैयार किया है। जिसे पूरे प्रदेश के 65,015 बूथ तक पहुंचाया जाएगा।
हर बूथ पर एक बूथ अध्यक्ष होगा?
बता दें कि प्रदेश में 65,015 बूथ में हर एक बूथ पर अध्यक्ष होगा। उनमें बूथ मंत्री भी होगा। BLA 2 जो पार्टी का कार्यकर्ता होगा। इनमें पन्ना प्रमुख,व्हाट्सएप प्रमुख,मन की बात प्रमुख और हितग्राही प्रमुख आदि होंगे। हर बूथ में 12 लोगों की कार्यसमिति बनेगी। जिनमें 3 महिलाएं भी शामिल होंगी। भाजपा अपने संगठन में महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ा रहा है। जिसको लेकर केंद्र की मोदी सरकार भी हर राज्यों को इसके लिए प्रोत्साहित कर रही है।