BJP प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- 'विपक्षियों में डर का माहौल'
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की काउंटिंग जारी है। रुझान आने शुरू हो गए हैं। महाराष्ट्र और झारखंड दोनों जगह भारतीय जनता पार्टी गठबंधन बढ़त बनाए हुए है। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एनडीए के बहुमत की बात कही है।
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की काउंटिंग जारी है। रुझान आने शुरू हो गए हैं। महाराष्ट्र और झारखंड दोनों जगह भारतीय जनता पार्टी गठबंधन बढ़त बनाए हुए है। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एनडीए के बहुमत की बात कही है।
उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “कुछ ही देर में जब नतीजे सामने आएंगे, तब यह स्पष्ट होगा कि महाराष्ट्र और झारखंड दोनों जगहों पर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। महाविकास अघाड़ी ने केवल महाराष्ट्र की जनता को तुष्टिकरण की राजनीति और विकास के कामों को रोकने की नकारात्मक राजनीति दी है। ढाई साल में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के नेतृत्व में, महायुति ने महाराष्ट्र के गरीबों के कल्याण, किसानों की सम्मानजनक स्थिति और महिलाओं के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इसके कारण, महाराष्ट्र में हमारी सरकार फिर से बनने जा रही है।”
उन्होंने कहा, “झारखंड में, जेएमएम, झोल, माफिया और मुस्लिम तुष्टिकरण की वजह से झारखंड की जनता परेशान है, खासकर आदिवासी समाज जो अपनी रोटी, बेटी और माटी की संस्कृति को घुसपैठियों और वोट जिहाद के हाथों खो रहा था। वहां पर जेएमएम और कांग्रेस की सरकार के खिलाफ भारी गुस्सा है, जिसके एनडीए की सरकार बनने जा रही है। दोनों राज्यों में एनडीए का परचम लहराएगा।”
उन्होंने आगे कहा, “अब से ही महाविकास अघाड़ी के लोग घबराए हुए हैं और ईवीएम में गड़बड़ी का डर जताते हुए आरोप लगा रहे हैं। जब शिवसेना खुद कह रही है कि जो लोग छोड़कर गए हैं, उन्हें वापस आना चाहिए क्योंकि सरकार बनने जा रही है, तो यह साफ संकेत है कि वे हार को स्वीकार कर चुके हैं। जब वे ईवीएम पर सवाल उठाते हैं, तो यह केवल बहाना है, क्योंकि उनका उद्देश्य अपने परिवार को हार से बचाना है। जब चुनाव आयोग उनके पक्ष में होता है, तो वे ईवीएम को सही मानते हैं, लेकिन जब महाराष्ट्र और झारखंड में हारने का डर होता है, तो उसी ईवीएम पर सवाल उठाते हैं। यह स्थिति और आरोप यह दर्शाते हैं कि उनकी हार निश्चित है।”
बता दें कि महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के रुजानों में बीजेपी काफ़ी आगे चल रही है। वहीं विपक्ष काफ़ी पीछे चल रहा है। रूजानों में जो नजीते सामने आ रहे हैं, उसे देखकर ऐसा लग रहा है की बीजेपी जीतने वाली है। हालाँकि अभी पूरी तरह से रिज़ल्ट आना बाक़ी है । लेकिन बीजेपी समर्थकों ने अभी से जश्न मनाना शुरु कर दिया है ।
Input: IANS