Advertisement

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में बीजेपी ने निकाली धन्यवाद यात्रा! AIMPLB के खिलाफ की जांच की मांग

बता दें कि बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने यात्रा के दौरान ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के खिलाफ जांच की मांग की। इसके अलावा सिद्दीकी ने कहा कि "बीते 10 सालों से ओखला और शाहीन बाग की जनता की समस्याओं को निपटाने का काम कर रहे हैं। आज के इस पदयात्रा के दौरान हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वक्फ संशोधन कानून के समर्थन के लिए धन्यवाद पत्र सौंपा है। हमारी इस यात्रा में 70 से ज्यादा मुस्लिम लोग शामिल हुए।
दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में बीजेपी ने निकाली धन्यवाद यात्रा! AIMPLB के खिलाफ की जांच की मांग
वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के बाद और राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद कानून बन गया है। इस बिल के पास होते ही देश भर में सियासत जारी है। वक्फ संशोधन बिल कानून को रद्द करने को लेकर कई मुस्लिम संगठन और विपक्षी दल लगातार हंगामा कर रहे हैं। इस कानून को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अब तक कई याचिकाएं दायर हो चुकी हैं।  इस कानून के पास होने के बाद रविवार को दिल्ली के शाहीन बाग में "क्लीन ओखला ग्रीन ओखला" संस्थान द्वारा धन्यवाद पदयात्रा निकाली गई। इस यात्रा में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी बतौर गेस्ट नजर आए। इस यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिले।  शाहीन बाग में बड़ी संख्या में रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस तैनात किए गए थे। हालांकि मोर्चा द्वारा जिस जगह पर यात्रा को निकालने की अनुमति मांगी गई थी। उसकी इजाजत नहीं मिली। बता दें कि आयोजनकर्ता शाहीन बाग में उस जगह पर पदयात्रा निकालने की जिद कर रहे थे। जहां पर CAA के खिलाफ कई महीनों तक प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान आयोजनकर्ता और दिल्ली पुलिस को लेकर तीखी बहस भी हुई। दरअसल, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने पदयात्रा का रूट बदलने का अनुरोध किया था।

बीजेपी की धन्यवाद यात्रा पर क्या बोले जमाल सिद्दीकी

बता दें कि बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने यात्रा के दौरान ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के खिलाफ जांच की मांग की। इसके अलावा सिद्दीकी ने कहा कि "बीते 10 सालों से ओखला और शाहीन बाग की जनता की समस्याओं को निपटाने का काम कर रहे हैं। आज के इस पदयात्रा के दौरान हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वक्फ संशोधन कानून के समर्थन के लिए धन्यवाद पत्र सौंपा है। हमारी इस यात्रा में 70 से ज्यादा मुस्लिम लोग शामिल हुए। इसमें अधिकतर संख्या शाहीन बाग की महिलाओं की थी। जो असली मुस्लिम समाज से हैं। वह इस कानून की सराहना कर रहा है। यह कानून पूरी तरीके से मुस्लिम समाज के पिछड़े, गरीबों और महिलाओं को रिप्रेजेंटेशन देने के लिए है। हमें पता है कि इसका विरोध गिने चुने लोग ही कर रहे हैं। इनमें ओवैसी और मदनी जैसे लोग शामिल हैं। जो भी संगठन इस देश को आगे बढ़ते हुए देखना चाहता है। वह सभी इस कानून के पास होने से खुश है।"

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर क्या बोले जमाल सिद्दीकी ?

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड यानी (AIMPLB) को लेकर जमाल सिद्दीकी ने कहा कि "मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि इसको बोर्ड क्यों कहा जा रहा है। यह संगठन कभी भारतीय मुस्लिम समुदाय की मदद नहीं करता। बल्कि उन लोगों के साथ खड़ा नजर आता है। जो मुसलमानों  के खिलाफ देश को भड़काते हैं। जल्द ही मैं गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर उनकी गलतियों की जांच को सुधारने के लिए अनुरोध करूंगा।"
Advertisement

Related articles

Advertisement