अवध ओझा के केजरीवाल के साथ आने से बीजेपी का बिगड़ा खेल, चुनाव से पहले टेंशन में BJP!
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी का हाथ थाम लिया है. अवध ओझा के केजरीवाल के साथ आने से बीजेपी की टेंशन बढ़ गई.
राजनीति का असली सिकंदर अगर किसी को कहा जाता है तो वो आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल है। वो जब दांव चलते हैं तो उनके विरोध अपने बिछाए जाल में ख़ुद ही फँस जाते हैं। यही वजह है कि उन्हें गिराने के लिए बार बार बीजेपी मैदान में आती है।और ख़ुद ही चारों खाने चित हो जाती है। इस बार तो केजरीवाल ने अवध ओझा के ज़रिए बीजेपी नेताओं को ऐसा ज़ख़्म दिया है। मोदी शाह तक दर्द सहन नहीं कर पा रहे हैं। दरअसल दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले हज़ारों लाखों छात्रों की पसंद अवध ओझा को केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया है। जैसे ही ये ख़बर सामने आई दिल्ली बीजेपी में कोहराम मच गया। वो क्यों। तो ये जानना भी ज़रूरी हो जाता है। दरअसल बीजेपी को ग़लतफ़हमी थी की अवध ओझा बीजेपी के समर्थक है। कभी भी राजनीति में आएंगे। तो बीजेपी की नाव में सवार हो जाएँगे। लेकिन बीजेपी का वहम उस वक़्त टूटा जब केजरीवाल ने अवध ओझा को आम आदमी पार्टी में शामिल करवाकर चुनाव की दिशा और दशा ही बदल दी। यानी की दिल्ली का विधानसभा चुनाव दिलचस्प बना दिया। बीजेपी अब कन्फ्यूज हो गई है कि आगे क्या करें। कैसे चुनाव लड़ें। अब समझिए कैसे अवध ओझा की एंट्री बीजेपी के लिए तीर और केजरीवाल के लिए फ़ायदा साबित होगी। दरअसल आम आदमी पार्टी जबसे सत्ता में आई है। तबसे दिल्ली की शिक्षा नीति में सुधार। उसके उद्धार पर काम कर रही है। दिल्ली को स्कूलों से लेकर कॉलेजों को बेहतर कर दिया है। केजरीवाल की शिक्षा नीति की देश ही नहीं विदेशों तक तारीफ़ होती है। और ये तारीफ़ बीजेपी बिलकुल भी हजम नहीं कर पाती है।और अब इस शिक्षा नीति को और ताकतवर बनाने के लिए अवध ओझा आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ गए हैं।
अवध ओझा के आम आदमी पार्टी ज्वाइंन करने पर केजरीवाल ने भी यही कहा है अवध ओझा के साथ लाखों छात्रा जुड़े हुए हैं। और जिसकी वजह से अब देश की शिक्षा और ज़्यादा मज़बूत होगी।
तो ये कहना गलत नहीं होगा कि लाखों की संख्या में छात्र आम आदमी पार्टी के ओर क़रीब आ गए हैं। यही वजह है कि जबसे अवध ओझा आप के साथ जुड़े हैं दिल्ली में बीजेपी की बौखलाहट बढ़ गई है। क्योंकि अब बीजेपी को युवा वोट बैंक भी जाता दिख रहा है।तो चलिए आगे कुछ बताएं उससे पहले अवध ओझा के बारे में बता देते हैं।
कौन हैं अवध ओझा ?
अवध प्रताप ओझा यूपी के गोंडा के रहने वाले हैं। मोटिवेशनल स्पीकर है और छात्रों को सिविल सर्विस परीक्षा की कोचिंग देते हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं ।
अवध ओझा की राजनीति में एंट्री ने बीजेपी को सदमें में डाल दिया है। क्योंकि अभी तो आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले की शुरुआत हुई है। आगे आगे क़यास लगाए जा रहे हैं कि कई और बड़े नेता केजरीवाल के साथ आ सकते हैं।औेर बीजेपी का पूरा खेल बिगाड़ सकते हैं।