Advertisement

आप विधायक नरेश यादव के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल! कुरान अपमान पर बर्खास्तगी की मांग

दिल्ली में आम आदमी पार्टी महरौली विधानसभा के विधायक नरेश यादव को साल 2016 के कुरान अपमान मामले में सुनाई गई 2 साल की सजा पर दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और नरेश यादव से बर्खास्तगी की मांग की।
आप विधायक नरेश यादव के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल! कुरान अपमान पर बर्खास्तगी की मांग
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले पक्ष और विपक्ष में अलग-अलग मुद्दों पर ठन गई है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। दोनों पार्टियों की तरफ से चुनावी प्रचार-प्रसार का भी दौर शुरू हो चुका है। हर एक मुद्दे पर दोनों ही पार्टियां एक दूसरे से भिड़ने को तैयार हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी महरौली के विधायक नरेश यादव से बीजेपी ने कुरान मामले में बर्खास्तगी की मांग की है। बीजेपी नेताओं ने नरेश यादव के खिलाफ 3 दिसंबर को प्रदर्शन किया।  

AAP विधायक के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन 


बता दें कि 3 दिसंबर को बीजेपी नेताओं ने आम आदमी पार्टी के महरौली विधायक नरेश यादव से कुरान मामले में बर्खास्तगी की मांग की है। दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अगुवाई में विधानसभा नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता,अरविंदर लवली, माइनॉरिटी मोर्चा समेत कई कार्यकर्ता इकट्ठा होते हुए। अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ हल्ला बोला।

"हमारे देश में सभी मजहब के लोग रहते हैं" - वीरेंद्र सचदेवा 


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि "हमारे देश में सभी मजहब के लोग रहते हैं और अपने-अपने तरीके से इबादत करते हैं। हम सभी का सम्मान करते हैं। लेकिन आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव कुरान शरीफ की बेदबी करते हैं। उन्हें पंजाब की मलेरकोटला कोर्ट ने सजा सुनाई। लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इस पर चुप हैं। आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव कुरान शरीफ की बेअदबी करते हैं और इंडिया गठबंधन के किसी भी बड़े नेता के मुंह से एक शब्द तक नहीं निकलता। चाहे राहुल हों या ममता बनर्जी,अखिलेश,असदुद्दीन ओवैसी हो। किसी ने भी नरेश यादव के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा है। अगर यही बात किसी बीजेपी के नेता ने बोली होती। तो अब तक पूरे देश में हल्ला हो जाता। क्योंकि ये आम आदमी पार्टी के विधायक ने कहा है। इसलिए कोई कुछ नहीं कह रहा है। ये अरविंद केजरीवाल का दोहरा चरित्र है। इसका पर्दाफाश करने के लिए आप हम सब यहां आए हैं।"

बीजेपी की मुस्लिम नेता शाजिया इल्मी ने क्या कहा? 


बीजेपी की मुस्लिम नेता शाजिया इल्मी ने  आप विधायक नरेश यादव को लेकर न्यूज एजेंसी IANS से कहा कि "मैं यह कहना चाहूंगी कि दिल्ली में हर जगह जब चुनाव का प्रचार हो। जिस तरह कुरान के पन्ने फाड़कर और जमीन पर फेंकने का मामला आया है। केजरीवाल जगह-जगह नरेश यादव के इस काले करतूत के बारे में बताएं।" उन्होंने केजरीवाल के दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि "बड़ी अजीबो-गरीब बात है। जैसे ही उनको खबर मिलती है। कि नरेश बाल्यान पकड़े जा रहे हैं। ऑडियो क्लिप की रिकॉर्डिंग के बाद जैसे ही पता चलता है कि एक और गिरफ्तारी हो रही है। वैसे ही अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की लॉ एंड ऑर्डर सिचुएशन की बड़ी फिक्र हो जाती है। अब कानून की स्थिति तो बहुत दिनों से एक जैसी रही है। एक दिन में कुछ नया तो नहीं हुआ है। तो ऐसा क्या हुआ कि वह बहुत डर गए हैं या समझ गए हैं कि उनकी पोल खुल गई है। लोग समझ गए हैं कि कितने बदमाश लोग उनकी पार्टी में हैं और एक विधायक जेल जा रहा है। दो दिन बाद एक और विधायक जेल गया। इसीलिए अचानक उनको क्राइम याद आ गया। सोचिए कैसे ये लोग हैं कि अपनी राजनीतिक जमीन को बनाने के लिए 2017 में पंजाब के विधानसभा चुनाव में बाकायदा मालेरकोटला जाते हैं। आखिर मालेरकोटला ही क्यों, क्योंकि वहां पर मुसलमानों की आबादी ज़्यादा है। वहां पर जाकर किस तरह से कुरान शरीफ के पन्नों को फड़वाते हैं और सड़क पर फेंकवाते हैं, ताकि धार्मिक उन्माद पैदा हो।


क्या है आप विधायक नरेश यादव के कुरान अपमान का मामला?


आपको बता दें कि 24 जून 2016 को  मलेरकोटला में सड़क पर कुरान के फटे हुए पन्ने बिखरे मिले थे। जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने हिंसा करते हुए कई वाहनों को जला दिया था। इस कुरान मामले में आप विधायक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में पुलिस ने शुरू में विजय, गौरव और किशोर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। फिर बाद में आप विधायक नरेश यादव को भी गिरफ्तार किया गया था। करीब 8 साल पुराने मामले में पंजाब की मालेरकोटला जिले की एक अदालत ने अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश परमिंदर सिंह ग्रेवाल की अगुवाई में  शनिवार को कुरान की बेअदबी से जुड़े मामले में दिल्ली के महरौली से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव को दो साल की सजा सुनाई। इसके अलावा 11,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।
Advertisement

Related articles

Advertisement