Advertisement

Kangana Ranaut की बंपर जीत पर Bollywood Stars ने दिए ऐेसे Reactions

लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं, बीजेपी ने हिमाचल की मंडी सीट कंगना रनौत को अपना उम्मीदवार बनाया था, बीजेपी को कंगना ने उम्मीद थी की वो मंडी सीट से जरूर जीतेगी ।कंगना बीजेपी की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी उतरी हैं, कंगना ने बड़े मार्जन से मंडी की सीट जीत दर्ज की है, कंगना का मुक़ाबला कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य से था।
Kangana Ranaut की बंपर जीत पर Bollywood Stars ने दिए ऐेसे Reactions
Kangana Ranaut : लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं, बीजेपी ने हिमाचल की मंडी सीट कंगना रनौत को अपना उम्मीदवार बनाया था, बीजेपी को Kangana Ranaut ने उम्मीद थी की वो मंडी सीट से जरूर जीतेगी । कंगना बीजेपी की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी उतरी हैं, कंगना ने बड़े मार्जन से मंडी की सीट जीत दर्ज की है, कंगना का मुक़ाबला कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य से था ।कंगना और विक्रमादित्य में काफ़ी तगड़ा मुक़ाबला देखने को मिल रहा था। लेकिन कंगना ने 70 हज़ार से ज़्यादा वोटों से विक्रमादित्य को मात दे दी है। 


कंगना को 537022 वोट मिले थे, जबकि विक्रामादित्य को 462267 मिले थे, कंगना ने पूरी 74755 सीटों से कांग्रेस के विक्रमादित्य को मात दी है। कंगना रनौत की इस बड़ी जीत पर तमाम लोग उन्हें बधाईयां दे रहे हैं ।बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर  किया है, जिसमें उन्होंने मंडी की जनता का आभार जताया है। कंगना रनौत ने एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- "समस्त मंडीवासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की, ये जीत है सनातन की, ये जीत है मंडी के सम्मान की"।


अब कंगना रनौत की जीत पर बॉलीवुड स्टार्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है, कंगना को मिली बड़ी जीत पर कई बॉलीवुड हस्तियों ने बधाई दी है ।कंगना की पोस्ट पर react करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने उन्हें बधाई दी है । उर्वशी ने कंगना को congratualtions किया है ।वहीं मृणाल ठाकुर ने भी कंगना को जीत पर Congratulations किया है । वहीं ईशा गुप्ता ने कंगना की पोस्ट पर कमेंट करते हुए Clap वाली emoji बनाई है।

वहीं टीवी पर लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने लिखा - "कंगना जी, भाजपा के लिए मंडी सीट जीतने के लिए बधाई, आपको नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं, मुझे यकीन है कि आप अपनी सभी जिम्मेदारी पूरी क्षमता से निभा पाएंगी, भगवान आपको आशीर्वाद दें "

वहीं पूनम पांडे ने भी कंगना को  congratualtions कहा है । इसके अलावा अनुपम खेर ने कंगना की कई फ़ोटोज़ शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है । अनुपम खेर ने लिखा  - "मेरी सबसे प्यारी #कंगना! आपकी बड़ी जीत पर बधाई! आप #रॉकस्टार हैं। आपकी यात्रा बहुत प्रेरणादायक है! आपके और #मंडी और #हिमाचलप्रदेश के लोगों के लिए बहुत खुशी की बात है। आपने बार-बार साबित किया है कि अगर कोई केंद्रित हो और कड़ी मेहनत करे तो "कुछ भी हो सकता है"! जय हो!


वहीं जैकी Shroff ने कंगना को बधाई देते हुए लिखा - Bhidu 

तो देखा आपने बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियों ने कंगना रनौत को बधाई दी है। बता दें कि कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव को लेकर जमकर मेहनत की थी। मंडी में हर दूसरे दिन कंगना ने रैलियाँ की थी । इतना ही नहीं बड़े बड़े राज नेताओं ने कंगना के लिए प्रचार किया था, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कंगना के लिए प्रचार करने पहुँचे थे, इतना ही नहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कंगना के लिए प्रचार किया था, योगी ने इस दौरान कंगना की तुलना मीरा बाई, रानी पद्मावती और रानी लक्ष्मी बाई से की थी ।


वहीं पीएम मोदी भी कंगना के लिए प्रचार करने पहुँचे थे और कंगना का अपमान करनी वाली कांग्रेस को भी लताड़ लगाते नजर आए थे। जब कंगना ने बीजेपी जॉइन की थी, तब कांग्रेस इस कदर बौखलाई गई थी की विवादित बयान देने पर उतर गई थी, कभी कहा गया की मंडी में क्या भाव चल रहा है, तो कभी कहा गया की कंगना जिस जिस मंदिर में गईं हैं उनकी सफ़ाई करनी चाहिए । कंगना ने अब अपनी जीत से विरोधियों को करारा जवाब दे दिया है । 
Advertisement

Related articles

Advertisement