Advertisement

Bomb Threat To Flights: नहीं थम रहा धमकी देने के सिलसिला, 85 विमानों को एक साथ मिली धमकी

विमानों को लगातार मिल रही धमकी थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच गुरुवार को 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें 20 एयर इंडिया, 20 विस्तारा और 25 अकासा की उड़ाने शामिल हैं। यह उड़ाने दिल्ली से घरेलू और अंतराष्ट्रीय गंतव्य के लिए संचालित होती है। पुलिस इस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है।
Bomb Threat To Flights: नहीं थम रहा धमकी देने के सिलसिला, 85 विमानों को एक साथ मिली धमकी

भारतीय विमानों को बम से उड़ाने की धमकी लगातार मिलती जा रही है। पिछले 10 दिनों के अंदर 200 से ज्यादा विमानों को धमकी मिली है। विमानों को बम से उड़ाने को लेकर लगातार मिल रही धमकियों के बीच दिल्ली पुलिस ने कुल 8 एफआईआर दर्ज की है। कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।  इनमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शामिल हैं। इस बीच गुरुवार को अब तक की सबसे बड़ी धमकी मिली है। इनमें 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। 

एक साथ 85 विमानों को बम से उड़ाने को मिली धमकी 

बता दें कि विमानों को लगातार मिल रही धमकी थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच  गुरुवार को 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें 20 एयर इंडिया, 20 विस्तारा और 25 अकासा की उड़ाने शामिल हैं। यह उड़ाने दिल्ली से घरेलू और अंतराष्ट्रीय गंतव्य के लिए संचालित होती है। पुलिस इस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है। 

पहला मामला 16 अक्टूबर को आया था 

बता दें कि विमानों को धमकी देने का सिलसिला 16 अक्टूबर को शुरू हुआ था। पहली धमकी अकासा फ्लाइट्स को दी गई थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को धमकी भरा मैसेज प्राप्त हुआ था। हालांकि इस धमकी भरे मैसेज को अधिकारियों ने बाद में खारिज कर दिया था। X के माध्यम से इस मामले को लेकर केस दर्ज हुआ था। उस दौरान करीब 180 यात्री अकासा से यात्रा करने के लिए तैयार थे। लेकिन धमकी के बाद विमान को दिल्ली लौटना पड़ा था। वहीं पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए। अगले दिन X को पत्र लिखकर धमकी देने वाले शख्स की डिटेल मांगी थी। 

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल सोशल मीडिया अकाउंट्स पर रख रही नजर 

बता दें कि ज्यादातर धमकियां सोशल मीडिया के माध्यम से दी जा रही है। जिसकी वजह से   दिल्ली पुलिस की साइबर सेल सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नजर रख रही है। इनमें खास तौर से पुलिस की नजर X पर ज्यादा है। वहीं सरकार ऐसे मामलों से निपटने के लिए जल्द ही कानून लाने वाली है। ऐसे मामलों से निपटने के लिए सरकार विद्यायी कार्रवाई की योजना बनाकर अपराधियों को नो-फ्लाई की सूची में डाल रही है। 19 अक्टूबर को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने इस मुद्दे पर दिल्ली में एयरलाइंस के सीईओ और प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी। इसके साथ केंद्र सरकार ने भी स्थिति से निपटने के तरीके के लिए सोशल मीडिया दिग्गज एक्स की खिंचाई की थी। केंद्र ने X पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि यह 'अपराध को बढ़ावा देना' है। वहीं नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा है कि किसी भी एयरलाइंस को बम की धमकी देकर फर्जी कॉल करने वालों को अपराध की श्रेणी में रखकर अपराधी बनाया जाएगा।

Advertisement
Advertisement