जेल में नशे के लिए तड़प रहे सौरभ राजपूत के दोनों कातिल! साहिल और मुस्कान ड्रग्स और नशे की इंजेक्शन की कर रहे मांग !
सूत्रों के मुताबिक साहिल और मुस्कान को चिकित्सकों की टीम की निगरानी में रखा गया है। दोनों की हालत नशे की लत की वजह से काफी ज्यादा खराब है। लेकिन जिला कारागार में बने नशा मुक्ति केंद्र में उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। सामान्य हालात होने में करीब 8 से 10 दिन का वक्त लगेगा। जिस बेरहमी के साथ सौरभ का कत्ल किया गया। उसमें भी नशे का इंवॉल्वमेंट बताया जा रहा है।

Photo by: Google
Meerut Case: देश को हिला देने वाले मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड मामले में आरोपी साहिल और मुस्कान दोनों जेल में है। लेकिन जेल के अंदर से ही एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक दोनों नशे के आदी हैं। यही वजह है कि जेल के अंदर नशा न मिल पाने की वजह से दोनों तड़प रहे हैं। दोनों आरोपियों ने जेल प्रशासन से नशे की मांग की है। मुस्कान और साहिल को नशा मुक्ति केंद्र की निगरानी में रखा गया है।
मुस्कान और साहिल को ड्रग्स और नशे के इंजेक्शन की लत
सौरभ राजपूत हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों ने सौरभ की निर्मम हत्या करने के बाद कई दिनों तक मेरठ से बाहर घूम टहल रहे थे। वह शिमला भी गए थे। दोनों का रिश्ता जब से शुरू हुआ। तब से ही दोनों नशे में डूबे रहते हैं। यहां तक कि यह मर्डर भी नशे में किया गया था। इस बीच जेल प्रशासन से दोनों ने गांजा,नशे की इंजेक्शन और ड्रग्स की मांग की है। जेल में दाखिल होने के बाद दोनों नशे के लिए तड़प रहे हैं। परिवार वालों ने भी कबूल किया है कि दोनों नशे का इंजेक्शन लेते हैं और कई तरह का नशा करते हैं। साहिल खुलेआम नशे की मांग कर रहा है। वह नसों में लगाने वाले इंजेक्शन के लिए काफी ज्यादा तड़प रहा है। नशा ना मिलने की वजह से दोनों ने खाना- पीना भी छोड़ दिया है। हालांकि जैसे-तैसे समझा-बुझाकर उनको खाना खिलाया गया।
दोनों की सेहत पर चिकित्सकों की टीम रख रही नजर
सूत्रों के मुताबिक साहिल और मुस्कान को चिकित्सकों की टीम की निगरानी में रखा गया है। दोनों की हालत नशे की लत की वजह से काफी ज्यादा खराब है। लेकिन जिला कारागार में बने नशा मुक्ति केंद्र में उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। सामान्य हालात होने में करीब 8 से 10 दिन का वक्त लगेगा। जिस बेरहमी के साथ सौरभ का कत्ल किया गया। उसमें भी नशे का इंवॉल्वमेंट बताया जा रहा है।
मुस्कान और साहिल पर न्यायिक अभिरक्षा का आया बयान
सौरभ के मर्डर के दोनों आरोपी साहिल और मुस्कान को मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में रखा गया है। इस जिला कारागार के न्यायिक अभिरक्षा के बयान के मुताबिक "दोनों साथ रहना चाहते थे। लेकिन जेल में मैनुअल के हिसाब से दोनों को अलग-अलग बैरक में रखा गया है। मुस्कान को महिला बैरक और साहिल को पुरुष बैरक में रखा गया है। मुस्कान काफी ज्यादा परेशान चल रही है। लेकिन साहिल पूरी तरीके से साइलेंट है। वह कुछ भी नहीं बोल रहा है। मुस्कान जेल जाने के बाद पूरी रात करवटें बदल रही है। उसने खाना खाने से भी मना कर दिया था।" इस मामले में जिला वरिष्ठ अधीक्षक डॉ वीरेश राज शर्मा का कहना है कि "जेल में बंदी के हर एक तरह के उपचार की सुविधा है। किसी भी तरह से तबीयत खराब होने पर डॉक्टर को ऑब्जरवेशन ट्रीटमेंट के लिए रखा जा सकता है।