Advertisement

UP में रहकर Yogi से टकरा रहे Brijbhushan ? क्या होगा इस नाराजगी का अंजाम ?

बृजभूषण की ज़ुबान फिसली या फिर उन्होंने जानबूझकर ये बयान दिया ये तो वही जाने लेकिन इसने यूपी में अब एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। सुनिए भरे मंच से बृजभूषण ने यूपी के सीएम के तौर पर योगी का नाम ना लेकर किसका नाम लिया ?

Author
13 Jun 2024
( Updated: 08 Dec 2025
07:45 AM )
UP में रहकर Yogi से टकरा रहे Brijbhushan ? क्या होगा इस नाराजगी का अंजाम ?

कैसरगंज से बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह हैं जो अभी कुछ वक़्त पहले तक महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण के आरोपों में भी घिरे हुए थे। दबदबा ऐसा है कि सिर्फ़ कैसरगंज ही नहीं बल्कि गोंडा समेत आसपास की चार-पांच सीटों पर भी उनका प्रभाव है।तभी तो पहलवानों वाले विवाद के बाद से ही बीजेपी के लिए कैसरगंज सीट सिरदर्द बनी हुई थी। बृजभूषण को टिकट ना देना बीजेपी के लिए गले की फांस बना हुआ था और अगर दे दें तो बात महिला सम्मान की थी।

बृजभूषण शरण सिंह ने दिखाया ‘दबदबा’ !

फिर निकाला गया बीच का रास्ता बहुत माथापच्ची करने के बाद आख़िरकार बृजभूषण के बेटे करण भूषण सिंह को इस सीट से चुनावी मैदान में उतार दिया गया। फिर क्या बीजेपी ने सांप भी मार दिया और लाठी भी नहीं टूटी वाली बात कर दी। नाम का ऐलान होने के बाद से ही बृजभूषण लगातार अपने बेटे के लिए प्रचार करते हुए नजर आए थे, साथ ही अपने सन्यास का भी ऐलान कर दिया। कह रहे थे कि मैं अब कोई भी चुनाव नहीं लड़ूंगा।यहाँ तक तो चलिए ठीक था लेकिन उसके बाद से ही बृजभूषण के ऐसे ऐसे बयान सामने आ रहे हैं जिनमें वो सीधे तौर पर तो नहीं लेकिन हां, Indirectly CM Yogi को निशाने पर ले रहे हैं।

क्यों तंज कस रहे हैं योगी पर ये तो हर किसी की समझ से परे है लेकिन विवाद तब गहराया जब बृजभूषण से उनके नेता को लेकर सवाल होता रहा और वो बार बार योगी का नाम सुनकर भी अनसुना कर मोदी को अपना नेता बताते रहे।अब आप कहेंगे कि ये कौन सी बड़ी बात है ।बड़ी बात जानते हैं क्या है ? बृजभूषण ने सबके सामने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर योगी का नाम नहीं लिया बल्कि किसी और का नाम लेकर एक नए विवाद को जन्म दे दिया, साथ ही केजरीवाल के उस बयान का भी समर्थन कर दिया जिसमें वो कह रहे थे कि अगर बीजेपी जीतती है तो अगले दो महीने में योगी को साइड कर देगी।

केजरीवाल के बयान पर भले ही कोई यक़ीं करे या ना करे लेकिन बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण ने अब जो कुछ कहा है उसपर गौर फ़रमाने की जरुरत है।एक जनसभा में बोलते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री AK Sharma का नाम ले लिया। बृजभूषण शरण सिंह ने भरे मंच से कहा- मैं यूपी के यशस्वी मुख्यमंत्री AK शर्मा का स्वागत करता हूं। 

बृजभूषण की ज़ुबान फिसली या फिर उन्होंने जानबूझकर ये बयान दिया ये तो वही जाने लेकिन इसने यूपी में अब एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। ऐसा लग रहा है जैसे बृजभूषण किसी बात से नाराज़ हैं और इसीलिए वो योगी के बारे में बात करने से या फिर उन्हें सम्मान देने से बचते दिख रहे हैं, हां जहां जहां सवालों के घेरे में फंस रहे हैं वहां वहां कभी योगी को अपना दोस्त बता दे रहे हैं या फिर कभी साथ में स्विमिंग करने की बात कह रहे हैं।

खैर, जो भी हो अब जब बृजभूषण का ऐसा बयान सामने आया जिसमें उन्होंने यूपी के मुखिया का नाम ही योगी आदित्यनाथ नहीं बल्कि AK शर्मा ले लिया तो फिर AAP ने इस मुद्दे को भुना लिया। आप नेताओं की तो जैसे मुंह मांगी मुराद ही पूरी हो गई। तभी तो कल तक केजरीवाल योगी को हटाने वाली थ्योरी दे रहे थे और अब संजय सिंह ने ट्वीट कर पूछा कि क्या यूपी के अगले सीएम का नाम तय हो गया? संजय सिंह लिखते हैं- तो क्या तय हो गया यू पी के अगले मुख्यमंत्री का नाम?

मतलब साफ़ है योगी को हटाकर ए के शर्मा को CM बनाने की तैयारी है, लेकिन नंबर में तो केशव मौर्या लगे थे उनका क्या होगा? बृजभूषण सिंह के इस बयान ने यूपी के सियासी पारे को हाई कर दिया वो भी तब जब पांचवे चरण के लिए मतदान सिर पर है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें