दूसरी पार्टी से नेता लाकर टिकट देना भाजपा के भविष्य के लिए ठीक नहीं- कड़िया मुंडा
कड़िया मुंडा झारखण्ड भाजपा के सबसे बड़े दिग्गज हैं। वे 8 बार जनजातीय बहुत खूंटी से सांसद रहे।पिछली विधानसभा चुनाव में भाजपा 28 ST रिजर्व सीटों में से 26 हार गई।कड़िया मुंडा जनजातीय राजनीति और बाजपा को लेकर क्या सोचते हैं ।