‘दंगाइयों पर बुलडोज़र’…Yogi ने फिर Akhilesh को चिढ़ाया !
अकसर योगी आदित्यनाथ की बुलडोज़र नीति को लेकर विरोधी दल सवाल उठाते हैं। पिछले कुछ दिनों में योगी और अखिलेश के बीच जो ज़ुबानी जंग हुई वो भी हम सबने देखी। अब एक बार फिर योगी ने बुलडोज़र का जिक्र कर ना सिर्फ़ दंगाइयों को स्पष्ट संदेश दिया बल्कि एक तीर से दो निशाने करते हुए अखिलेश को भी जमकर चिढ़ाया।