Advertisement

रातों रात 85 घरों पर चला बुलडोज़र, मुख्यमंत्री Dhami का एक्शन

रातों रात 85 घरों पर बुलडोज़र की कार्रवाई हुई। ये कार्रवाई हाल फ़िलहाल का नहीं है, मार्च 2024 में ये एक्शन हुआ था लेकिन अब जिस तरह से उत्तराखंड में शांति का माहौल है तो एक बार फिर इस एक्शन की चर्चा होनी शुरु हो गई है।
रातों रात 85 घरों पर चला बुलडोज़र, मुख्यमंत्री Dhami का एक्शन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश की जनता के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। हर मोर्चे पर सरकार सफलता के झंडे गाड़ रही है। आप इसका अंदाज़ा इसी से लगाइये कि चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक़्क़त ना हो, इसका पूरा पूरा ख़्याल रखा गया। ख़ुद सीएम धामी श्रद्धालुओं के बीच जाकर उनसे उनकी परेशानी और उनकी सहुलियत पूछते हुए नज़र आए।चारधाम यात्रा के साथ साथ अब जिस तरह से कांवड़ यात्रा का आगाज हो रहा है उसे लेकर भी उत्तराखंड पुलिस बेहद एक्टिव नज़र आ रही है। लेकिन इन सबके बीच धामी की तारीफ तो हो ही रही है साथ ही पिछले कुछ महीनों से प्रदेश में जो एक्शन लिए जा रहे हैं उसका भी ज़िक्र हो रहा है।अभी कुछ महीने पहले की ही तो बात है जब प्रदेश में तड़ातड़ बुलडोज़र एक्शन चलाया गया था। मार्च में हरिद्वार में प्रशासन ने बुलडोज़र की कार्रवाई की थी।

रातों रात 85 घरों पर चला बुलडोज़र 

इस दौरान प्रशासन ने 85 पक्के निर्माण को ध्वस्त कर दिया था। प्रशासन को थोड़ा बहुत विरोध इस दौरान देखने को मिला था लेकिन अधिकारियों के आगे उनकी नहीं चली थी। इस मामले पर जानकारी देते हुए मंजू डैनी ने बताया था की सीएम धामी की घोषणा के बाद 9.94 करोड़ की लागत से नाले का निर्माण किया जा रहा था और इसीलिए नाले के दोनों तरफ़ बने 85 पक्के मकानों को ध्वस्त किया गया था, ये सब मकान ज़मीन पर अवैध क़ब्ज़ा करके बने थे।अतिकम्रण दोबारा ना करने की चेतावनी भी दी गई थी।इसी चर्चा अब दो तीन महीने बाद इसलिए हो रही क्योंकि उत्तराखंड में बाक़ी राज्यों के मुक़ाबले शांति है, विकास है, रोज़गार है, क़ानून व्यवस्था है वो सबकुछ है जो प्रदेश को नंबर एक बनाता है।

Advertisement

Related articles

Advertisement