UP में फिर चली गोलियां, तड़ातड़ एनकाउंटर से थर्रा उठा यूपी
पिछले 10 दिन का आंकड़ा उठाकर देखेंगे तो पाएंगे कि दो दर्जन से भी ज़्यादा एनकाउंटर अब तक हो चुके हैं जिनमें से ज़्यादातर में अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
UP : साल 2017 के बाद से ही शायद ही कोई ऐसा अपराधी या माफ़िया होगा जो UP में चैन की नींद सो पाया होगा। योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने जिस तरह से इन बदमाशों को खदेड़ा है, इनके ख़िलाफ़ ऑपरेशन लंगड़ा से लेकर एनकाउंटर नीति अपनाई है उसने बड़े बड़े बाहुबलियों का दम निकाल कर रख दिया है। कहना ग़लत नहीं होगा कि यूपी में छुटभैया अपराधियों से लेकर बड़े बड़े डकैतों की ऐसी शामत आई हुई है कि या तो ये सारे यूपी छोड़ छोड़कर भाग रहे हैं या फिर जरायम की दुनिया को अलविदा कह रहे हैं।
एक तरफ़ देश में लोकसभा चुनाव ख़त्म हुए तो वहीं दूसरी तरफ़ आचार संहिता भी हट गई और उसके बाद से ही यूपी से लगातार एनकाउंटर की ख़बरें आ रही है। पिछले 10 दिन का आँकड़ा उठाकर देखेंगे तो पाएंगे कि दो दर्जन से भी ज़्यादा एनकाउंटर अब तक हो चुके हैं जिनमें से ज़्यादातर में अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। हाल ही में नोएडा में एक ऐसा एनकाउंटर हुआ था जिसमें तीन में से दो अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए थे जबकि एक भागने में कामयाब हुआ था। सिर्फ़ यही नहीं शनिवार सुबह सुबह फिर यूपी के एक कोने से एनकाउंटर की ख़बर सामने आई।
यूपी में ऑपरेशन लंगड़ा अभियान जोरों पर है। जिसका सबूत हैं यूपी के कोने कोने से आई ये तस्वीरें। बाराबंकी । गाजियाबाद ।झांसी ।प्रतापगढ़ और एटा या फिर नोएडा ।यहां मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने कई बदमाशों को धर दबोचा।
सबसे पहले बात करते हैं बाराबंकी की ।जहां मुठभेड़ के दौरान 10 हजार रुपये का इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस को उसके पास से अवैध तमंचा बरामद हुआ।
दूसरी तरफ़ गाजियाबाद में 2 अलग अलग थाना क्षेत्र में हुए मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाशों को गोली लग गई। दोनों लूट और चेन स्नेचिंग के मामले में फरार चल रहे थे।
वहीं प्रतापगढ़ में व्यापारी से लूट मामले में फरार चल रहे 3 बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया जबकि 2 बदमाश फ़रार हो गए।
बात झांसी की करे तो ।यहां नवाबाद थाना के बजरंग कॉलोनी में ।बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर शातिरों ने हमला कर दिया ।जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुई पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।
उधर एटा में जलेसर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी । पुलिस ने लूट की घटना में फरार चल रहे..दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ज़ाहिर है बैक टू बैक चलाए जा रहे इस ऑपरेशन से एक बात तो साफ़ है योगी सरकार का साफ़ आदेश है कि किसी भी क़ीमत पर जनता की सुरक्षा में सेंधमारी नहीं होनी चाहिए और अगर कोई ऐसा करे तो फिर उसे सबक सिखाया जाए।