Waqf Bill लाकर Shah ने ताजमहल, लाल किला, संसद भवन को बचा लिया, वरना वक्फ बोर्ड के ‘गुंडे’ खा जाते !
गुंडे बदमाशों और माफियाओं के खिलाफ सख्त सीएम योगी बच्चों के लिए कहीं ज्यादा नरम दिल इंसान नजर आते हैं, यही वजह है कि कई ऐसे मौके आए जब सीएम योगी बच्चों को दुलारते नजर आए तो वहीं कुछ ही दिनों उनके गृह जिले गोरखपुर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई जहां खुद सीएम योगी एक बच्चे को दुलारने के साथ ही उसे जय श्रीराम बोलना सिखाते हुए भी नजर आए !