PM Modi पर ऐसी भविष्यवाणी कर Kamaal R Khan ने अपनी बैंड बजवा ली
ख़ुद को फ़िल्म क्रिटिक बताने वाले केआरके उर्फ़ कमाल आर खान ने चुनाव को लेकर भविष्यवाणी कर दी है।कांग्रेस के सुर में सुर मिलाने वाले केआरके से मोदी के ख़िलाफ़ बयान बाज़ी करने की उम्मीद की जा सकती है, मोदी के ख़िलाफ़ बोलकर केआरके सोशल मीडिया पर अपनी दुकान चला रहे हैं।अब उन्होंने मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर अपनी भविष्यवाणी की है।
लोकसभा चुनाव का माहौल गर्माया हुआ है, अब बस आख़िरी चरण के मतदान बचे हैं जो कि 1 जून को होने वाले हैं, जिसके बाद साफ़ हो जाएगा की सत्ता की कुर्सी पर कौन क़ाबिज़ होगी।वहीं चुनाव के बीच मोदी विरोधी भी बौखलाए हुए हैं।सर्वे में जिस तरह से बीजेपी की तीसरी बार जीत बाते हो रही हैं , वो मोदी विरोधियों को बर्दाश्त नहीं हो रही है।यही वजह है की सोशल मीडिया के जरीए ये लोग अपनी भड़ास निकाल रहे हैं, अब ख़ुद को फ़िल्म क्रिटिक बताने वाले केआरके उर्फ़ कमाल आर खान ने चुनाव को लेकर भविष्यवाणी कर दी है।कांग्रेस के सुर में सुर मिलाने वाले केआरके से मोदी के ख़िलाफ़ बयान बाज़ी करने की उम्मीद की जा सकती है, मोदी के ख़िलाफ़ बोलकर केआरके सोशल मीडिया पर अपनी दुकान चला रहे हैं।
चुनाव के बीच बौखलाए केआरके
अब उन्होंने मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर अपनी भविष्यवाणी की है, एक्टर ने अपनी पोस्ट में जो लिखा है, उसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक्टर की फ़ज़ीहत भी हो रही है, लोग मजाक भी उड़ा रहे हैं, केआरके ने अपने X अकाउंट पर लिखा - भविष्यवाणी:- मोदी जी 4 जून 2024 के बाद भी पीएम बने रहेंगे।1) अगर बीजेपी जीतेगी तो वह पीएम बने रहेंगे।2) अगर बीजेपी हारेगी तो वह इस्तीफा देने से इनकार कर देंगे और पीएम बने रहने के लिए आपातकाल की घोषणा कर देंगे।
केआरके ने भविष्यवाणी की हैं अगर बीजेपी हार गई तो पीएम मोदी इस्तीफ़ा देने से इंकार कर देंगे और पीएम बने रहने के लिए इमरजेंसी की घोषणा कर देंगे।अब केआरके को कौन समझाए की इमरजेंसी का इतिहास कांग्रेस से जुड़ा है, पीएम मोदी को सत्ता में रहने के लिए इमरजेंसी को दौहराने की ज़रूरत नहीं है।अब सोशल मीडिया पर केआरके अपनी भविष्यवाणी की वजह से जमकर ट्रोल हो रहे हैं।एक यूज़र ने लिखा - और ये आपको मोदी जी ने खुद फोन कर के बताया। बॉस एमरजेंसी लगाने वालों की हालात देख लो। एक एक सीट के लिए तरस रहे हैं। And one more thing, don't spread false narrative and fake news. वहीं एक और यूज़र ने लिखा - मोदी Ji सत्ता में बने रहेंगे, वह तो सही है लेकिन साले कौन सा नशा किया आज तूने।इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - अब 4 जून के बाद तेरा क्या होगा कालिया? नज़र भी ख़राब, जिगर भी ख़राब? इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - इतनी क्यू फटी पड़ी है मोदी से ।अगर ऐसा होता तो मोदी चुनाव ही नहीं होने देता ।इतनी घबराहट भी ठीक नहीं, हृदयाघात की संभावना बन जाती है। आप स्वस्थ रहे, मोदी के तीसरी बार के राजतिलक को देखने के लिए।
कमाल आर खान को देश के प्रधानमंत्री पर ऐसी भविष्यवाणी करना भारी पड़ गया है।बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब केआरके मोदी के ख़िलाफ़ बयान बाज़ी करके बुरे फँसे हो,इससे पहले भी वो कई बार अपनी फ़ज़ीहत करवा चुके हैं।बता दें कि विपक्ष और मोदी विरोधियों की जबसे नींद उड़ गई है जबसे सर्वों सामने आ रहे हैं की बीजेपी भारी मतों से तीसरी बार फिर से जीतने वाली है।तभी से मोदी विरोधी ऊल-जलूल बातें कर रहे हैं।यही वजह है की केआरके भी बौखलाए हुए हैं।