Mukhtar Ansari का डर दिखाकर, कब्जा ली ‘यादव जी’ की जमीन, अब होगा एक्शन ?
ये सिर्फ़ महज़ एक बयान नहीं है, ये बयान योगी सरकार के लिए चैलेंज हैं। क्योंकि मुख़्तार अंसारी तो इस दुनिया नें नहीं रहा लेकिन उसके नाम का आजतक अब भी छाया हुआ है। मुख्तार अंसारी का डर दिखाकर किसान रघुवीर यादव को भूमाफिया और मास्टरमाइंड अकील अहमद, परवेज गाजी, उसके गुर्गे परेशान करके जमीन पर कब्जा कर लिया है।
ख़बरों के अनुसार, मुख्तार अंसारी के नाम पर दबंगो ने किसान से 20 लाख रुपए वसूला, फिर भी किसान को ज़मीन नहीं मिली। किसान रघुबीर दर दर भटक रहे हैं, यहां तक कि जमीन बचाने के चक्कर में किसान को अपना बेटा तक भी खोना पड़ा गया है। बेटे के हत्या के मामले में मड़ियांव में 2003 में दर्ज हुआ था मुकदमा।सोचिए किस तरह से मुख़्तार अंसारी के सह पर बने ये दबंग किसान के हर जगह मुकदमा जीतने के बावजूद भी जमीन नहीं दे रहें हैं ।
ऐसे में लोगों का कहना है कि, अब योगी सरकार के लिए ये भी बड़ा चैलेंज है कि, मुख़्तार के गुर्गों को कैसे ठीक किया जाए। फ़िलहाल सब इंतज़ार कर रहें हैं कि, इस मामले में योगी सरकार आगे क्या कुछ फ़ैसला लेती है, क्योंकि सीएम योगी का सीधा कहना है कि, ऐसे माफियाओं अपराधियों का जीना हराम कर देंगे ।