अमित शाह का नाम बीच में लाकर कनाडा में गलती करदी, अब भुगतना होगा अंजाम !
कनाडा भारत के साथ रिश्ते खराब करने में जुटा है। खालिस्तान के मुद्दे पर इस बार उनके विदेश उप मंत्री ने भारत के गृह मंत्री अमित शाह पर हमला किया है। कनाडा के विदेश उप मंत्री डेविड मॉरिसन का आरोप है कि अमित शाह खालिस्तानी आतंकवादियों को निशाना बनाने की साजिश में शामिल थे..इस पर भारत ने तगड़ा जवाब दिया है..