Advertisement

CBI ने केजरीवाल को किया गिरफ्तार, आतिशी ने आरोप लगाकर ED-CBI के ख़िलाफ़ किया प्रदर्शन

लोगों ने आतिशी को बताया झूठा, लगा दी क्लास ! CBI ने सीएम केजरीवाल को किया गिरफ्तार

Author
30 Jun 2024
( Updated: 10 Dec 2025
08:06 AM )
CBI ने केजरीवाल को किया गिरफ्तार, आतिशी ने आरोप लगाकर ED-CBI के ख़िलाफ़ किया प्रदर्शन

दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम ही नही ले रहीं है, कभी ED को कभी CBI उन्हें गिरफ्तार करके ले जा रहीं हैं। मतलब शराब घोटाला केजरीवाल के जी का जंजाल बना हुआ है। अब इस शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में केजरीवाल को  CBI ने गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद आम आदमी पार्टी में हंगामा मचा हुआ है, और उसके नेता अब सड़कों पर उतर रहें हैं। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने केजरीवाल की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है और ED, CBI के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर सरकार पर निशाना साध रहीं हैं।

खुलेआम पकड़ा गया आतिशी का झूठ 

आतिशी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा-ED के बाद CBI द्वारा केजरीवाल की साज़िशन गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ आज पूरे देश में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है, पूरा देश जानता है कि, ED-CBI का दुरुपयोग करते हुए तानाशाही सरकार केजरीवाल को जेल में रखने के लिए लगातार षड्यंत्र रच रही है, लेकिन तमाम साज़िश के बाद भी अरविंद केजरीवाल रुकेंगे नहीं, क्योंकि उनके साथ दिल्ली के 2 करोड़ लोगों का प्यार और आशीर्वाद है ।

लोगों ने आतिशी को बताया झूठा

आतिशी इस प्रदर्शन और बयान के ज़रिए ये बताने की कोशिश कर रहीं हैं कि, केंद्रीय एजेंसियाँ सरकार के कहने पर काम कर रहीं है और केजरीवाल को परेशान किया जा रहा है।ऐसे में आतिशी के इस धरने और बयान की सच्चाई लोगों ने सबसे सामने लाकर रख दी है। दरअसल अतिशी ये बता रही थी कि केजरीवाल की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ पूरे देश में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है। ऐसे में Brijesh Yadav नाम के यूजर ने पूरी पोल पट्टी खोलकर कर रखी दी और आतिशी को रिप्लाई देते हुए लिखा- क्या झूठ बोलती हो तुम लोग, मैं मुंबई मैं रहता हु, यहां पर कोई प्रदर्शन नही हुआ, वो बस तुम्हारे दिल्ली में हुआ हैं, वहा पर तुमने शराब घोटाला किया हुआ हैं, तो लोगो को शराब देके बुला लिया ।

Manish Jain ने धरने में दिख रहे लोगों को लेकर आतिशी को जवाब देते हुए लिखा- ये विरोध प्रदर्शन नही है, यह भीड़ सिर्फ पैसे देकर बुलाई ओर दिखाई गई है, जिसका कोई भी प्रभाव दिल्ली तो क्या पूरे भारत में कहीं नही दिखाई दे रहा, रही बात केजरीवाल की तो यदि बेगुनाह होते तो बहुत पहले ही जेल से छूट जाते ।

अतुल मिश्रा ने तो आतिशी से इस धरने के बारे में पूछा लिया कि - कौन सा देश.? दिल्ली की जनता AAP की वजह से जल भराव से अपनी कमाई से बनाई गिरिहस्ती का सामान बचाने के लिए रोजी रोजगार छोड़कर लगी है।बाकी देश में तो हर जगह जमानत ही जप्त है..चार भाड़े के लोग देश नही होता है । दिल्ली में कितनी सीटें जीते थे.?

तो कुछ इस तरह से लोगों ने आतिशी के इश देशव्यापी धरने की पोल खोलकर रख दी है, जिसके बाद एक बार फिर से AAP के एजेंडे का पर्दाफ़ाश हुआ है। फ़िलहाल अब देखना होगा कि आगे केजरीवाल की मुश्किल कब कम होती है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें