Advertisement

IPS अभिषेक पल्लव, भूपेश बघेल और कई अधिकारियों पर CBI की रेड, जानिए कारण

तारीख़ थी 26 मार्च, 2025, सुबह-सुबह ही छत्तीसगढ़ में CBI ने ताबड़तोड़ तरीक़े से छापेमारी शुरु कर दी, महादेव सट्टा App घोटाले में सीबीआई ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल सहित 4 आईपीएस के घरों पर छापा मारा, विस्तार से जानिए पूरी ख़बर
IPS अभिषेक पल्लव, भूपेश बघेल और कई अधिकारियों पर CBI की रेड, जानिए कारण

पूर्व मुख्यमंत्री, बड़े IPS अधिकारी, कुछ सिपाही और CBI की रेड ।इस वक़्त बस इसी की चर्चा है कि आख़िर कहां, क्यों और किसलिए ये रेड हुई।तारीख़ थी 26 मार्च, 2025, सुबह-सुबह ही छत्तीसगढ़ में CBI ने ताबड़तोड़ तरीक़े से छापेमारी शुरू कर दी, महादेव सट्टा App घोटाले में सीबीआई ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल सहित 4 आईपीएस के घरों पर छापा मारा, जिन IPS के घर छापेमारी की गई उनमें आईपीएस अभिषेक पल्लव, प्रशांत अग्रवाल, आरिफ शेख, आनंद छाबड़ा नाम शामिल हैं, इसके अलावा दो सिपाही नकुल और सहदेव के घर भी छापेमारी की गई जो महादेव एप चलाते थे, साथ ही भूपेश बघेल के करीबी विनोद वर्मा और बघेल के OSD रहे आशीष वर्मा, मनीष बंछोर और उनकी सेक्रेटरी रहीं सौम्या चौरसिया के यहां भी महादेव सट्टा ऐप मामले में CBI टीम ने छापा मारा।

इस दौरान CBI ने चर्चित IPS अभिषेक पल्लव से गहन पूछताछ की, कहा जाता है कि, महादेव सट्टा ऐप के बड़े नेटवर्क की जानकारी IPS अभिषेक पल्लव के पास है, सीबीआई की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि अभिषेक पल्लव की पूरे मामले में क्या भूमिका रही है।

वहीं इसके अलावा बघेल सरकार में प्रभावशाली अधिकारी रहे अतिरिक्त पुलिस अधिकारी अभिषेक महेश्वरी के घर पर भी CBI की टीम पहुंची, जहां उनके घर को सील कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

साल 2019 में सट्टेबाजी के लिए एप बनाया गया, यहां यूज़र्स कई गेम्स खेल सकते थे, कुछ सालों में ही एप में घोटाले की बात आई, अगस्त 2024 में महादेव बेटिंग एप घोटाले की जांच आधिकारिक तौर पर CBI को सौंप दी थी, 4 मार्च 2025 को एसीबी द्वारा दायर चार्जशीट में भूपेश बघेल को आरोपी बनाया गया, भूपेश बघेल के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, विश्वासघात और जालसाजी से संबंधित विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 11 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी, इसके अलावा कई अन्य भी आरोपी बनाए गए थे।

फ़िलहाल CBI की रेड केवल छत्तीसगढ़ में नहीं पड़ी, इसके अलावा दिल्ली और कोलकाता के करीब 60 ठिकानों पर भी महादेव सट्टा एप घोटाले में रेड की गई है, लेकिन सबसे बड़ी रेड छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ही की गई है, जहां करीब 12 घंटे छापेमारी चली, भूपेश बघेल के घर से सीबीआई के अधिकारी 3 गाड़ियों से बाहर निकले, ऐसे में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खूब विरोध किया, भूपेश बघेल ने लिखा, "यह वीडियो पूरे देश में पहुंचना चाहिए, कैसे मेरी अनुपस्थिति में मेरे रायपुर के शासकीय आवास में CBI के लोग बैगों में कुछ लेकर अंदर घुस रहे हैं, कार्यकर्ताओं द्वारा मीडिया के सामने बैग दिखाने के आग्रह को अस्वीकार कर अंदर प्रवेश कर गए, यह बेहद आपत्तिजनक है और षड्यंत्र का सूचक है।"

अब इस मामले में कई लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं, मामले में आगे क्या होगा खबर आप तक पहुँचाते रहेंगे।

Advertisement
Advertisement