जुमे की नमाज़ पर बवाल ! CO अनुज करेंगे मौलानाओं का इलाज !
अनुज चौधरी ने डंके की चोट पर कह दिया कि अगर किसी को लगता है कि होली के रंग से धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो वो घर से बाहर ना निकले। होली एक दिन का त्योहार है और पूरे साल में 52 जुमे आते हैं। इसी को लेकर जमकर बहस छिड़ी हुई है।