झारखंड में सीट बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन में बवाल, हेमंत सोरेन को RJD ने दी चेतावनी
झारखंड में चुनावों की तारीख़ का ऐलान होते ही इंडिया गठबंधन में बवाल छिड़ गया है। हेमंत सोरेन ने सीट बंटवारा करते हुए कहा कि JMM और कांग्रेस मिलकर 81 में से 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।RJD और वाम दल को 11 सीटें दी जाएगी। जबकि RJD अकेले 10 से 12 सीटें मांग रही है जिसको लेकर RJD ने खुलेतौर पर हेमंत सोरेन को अकेले चुनाव लड़ने की चेतावनी दे डाली है।