टिकट बटते ही Haryana में बवाल ! भिड़ गये Congress के बड़े बड़े नेता
हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसे लेकर हुड्डा और रणदीप सुरजेवाला के साथ साथ कुमारी शैलजा गुट एक्टिव हो गया है। ख़ास बात ये है कि हुड्डा और उनके समर्थकों को तो टिकट मिल गया लेकिन सुरजेवाला और शैलजा देखते रह गये।