महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कब होगा विभागों का बंटवारा, मुख्यमंत्री ने दिया संकेत
नागपुर में हुए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब विभागों के बंटवारे को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है। क़यास इस बात के लगाए जा रहे है कि अगले दो,तीन दिन में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के भी विभागों को अलग-अलग मंत्रियों के बीच बाँट देंगे
महाराष्ट्र की नई सरकार का लंबे मंथन के बाद अब कैबिनेट का विस्तार हो चुका है। नागपुर में हुए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब विभागों के बंटवारे को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है। क़यास इस बात के लगाए जा रहे है कि अगले दो,तीन दिन में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के भी विभागों को अलग-अलग मंत्रियों के बीच बाँट देंगे। इसके बाद महाराष्ट्र में एक चाय पार्टी भी होने वाली है। जिसमें सभी दलों के नेताओं को बुलाए जाने की संभावना है।
दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री के चयन से लेकर मंत्रिमंडल के विस्तार में हुई देरी के लिए लगातार विपक्ष महायुति को अपने निशाने पर ले रहा था। इस बीच अब महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार के कामकाज पूरी तरह से शुरू हो चुके है। अब चाय पार्टी को लेकर भी चर्चा चल रही है। जिस पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि ''एक दो दिन में सीएम पोर्टफोलियो का आवंटन करेंगे। विपक्ष चाय पार्टी का बहिष्कार करता है।अब चाय पार्टी रखने पर सोचना होगा। हमारी संख्या ज़्यादा है लेकिन हम विपक्ष का सम्मान करेंगे। बहुमत के बल पर मनमानी काम नहीं करेंगे।'' उन्होंने आगे कहा दो दिन में मुख्यमंत्री द्वारा मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा।
वही दूसरी तरफ़ डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा ''सीएम देवेंद्र फडणवीस पोर्टफोलियो का बंटवारा करेंगे. वह तीसरी बार सीएम बने हैं, उनका अभिनंदन, उन्होंने कहा था फिर लौटूंगा और फिर आये सीएम बने। हमने एक टीम की तरह काम किया। देवेंद्र फडणवीस के साथ के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे, सिर्फ मीडिया में ही मेरे नाराज़गी की बातें थीं।''
ग़ौरतलब है कि रविवार को महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार का कैबिनेट विस्तार नागपुर में हुआ। इसमें महायुति में शामिल तीनों दलों के नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। इसमें सबसे ज़्यादा बीजेपी के 19, शिवसेना शिंदे गुट के 11 और एनसीपी अजित पवार नौ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली।